बड़ी खबर व्‍यापार

गिरने लगे सब्जियों के दाम, अगले सप्ताह और घटेंगे आलू-प्याज के दाम

गोरखपुर। बरसात की वजह से बढ़े सब्जियों के दाम में अब गिरावट आने लगी है। मंडियों में बिकने वाली सब्जियों में सबसे अधिक कमी आलू और प्याज के दाम में आई है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सप्ताह तक इनके दाम में और गिरावट आएगी।

बता दें कि पिछले 15 दिनों में सब्जियों का दम में 45-50 प्रतिशत तक कि कमी आई है। कहीं-कहीं सब्जी विक्रेताओं के आपस में भिड़ने की सूचनाएं भी आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दुकानदारों में फुटकर में सब्जी बेचने के निर्धारित मूल्य को लेकर भिड़ंत हो रही है। कुशीनगर, महराजगंज और गोरखपुर के ग्रामीण इलाकों में इस तरह की घटनाएं हो रहीं हैं। हांलांकि स्थानीय स्तर पर ही ऐसे मामलों को सुलझा लिया जा रहा है। कुशीनगर के मठिया-माधोपुर गांव के नंदलाल शर्मा का कहना है कि मठिया चौराहे पर ही दो सब्जी विक्रेता शनिवार की शाम को आपस में भिड़ गए थे। वजह, केवल सब्जी के फुटकर दाम के निर्धारण का था। एक विक्रेता आलू को 35 रुपये किलो बेंचने का दबाव बना रहा था, लेकिन दूसरे द्वारा आलू का दाम 25 रुपये प्रति किलो लिया जा रहा था।

कुछ ऐसे आ रही कमी
गोरखपुर के महेवा मंडी में कुछ दिनों पहले तक 34 रुपये किलो बिकने वाले सफेद आलू का दाम अब 20 रुपये तक पहुंच गया है। 35-40 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाली प्याज भी अब 25 रुपये तक आ पहुंची है।

आम लोगों को राहत नहीं
सस्ते आलू-प्याज का लाभ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है। अब भी फुटकर में प्याज 40 रुपये और आलू के दाम 25-35 रुपये किलो है। बावजूद इसके यह उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार से बाहरी खेप भरपूर आने के बाद इनके दाम और भी कम होंगे।

बोले आढ़तिया
आलू-प्याज के आढ़ती हाजी ईसा मोहम्मद ने बताया कि शुक्रवार से ही आलू-प्याज के दाम में भारी कमी आनी शुरू हुई है। अब पर्याप्त आवक है। अगले सप्ताह से दाम में और कमी आएगी। इधर, आढ़ती तबरेज का कहना है कि अभी नया आलू केवल पंजाब से आ रहा था, लेकिन अब इसकी आवक तिरुआ, जबलपुर व अन्य जगहों से भी शुरू होने वाली है। रविवार की सुबह तक आवक होने की उम्मीद है। दाम और भी कम होंगे।

Share:

Next Post

अखिलेश बोले, उप्र में ढिंढोरची सरकार, हवाई पुल बांधने में कोई जवाब नहीं

Sun Dec 6 , 2020
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हवाई पुल बांधने में भाजपा का कोई जवाब नहीं है। किसान, नौजवान सब परेशान हैं। सरकार के चार वर्ष होने को हैं। लेकिन, अभी तक जनता को कोई अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं हो सका है। फिर भी दुस्साहस तो देखिए कि वे अपनी खोखली […]