टेक्‍नोलॉजी

बहुत सस्ती में मिल रहीं गाड़ियां, कारों पर मिल रही मुंह मांगी छूट

 

नई दिल्ली: देश में अप्रैल यानी अगले महीने से वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू होने जा रहा है. अप्रैल से इंडिया में BS6 फेज-।। वाली गाड़ियां आ जाएंगी. इंजन और सेफ्टी फीचर्स में कुछ बदलाव होने की वजह से गाड़ियां थोड़ी महंगी होने जा रही हैं. हालांकि अप्रैल से पहले मार्च में आपके पास सस्ते में कार खरीदने का अच्छा मौका है. देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है. यह डिस्काउंट ऑफर सिर्फ मार्च महीने तक के लिए है.

हुंडई के इस डिस्काउंट ऑफर में कई मॉडल शामिल हैं और कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ भी उठाया जा सकता है. इन मॉडलों में केवल ग्रैंड i10 Nios (CNG और पेट्रोल), ऑरा और i20 शामिल हैं, हालांकि हुंडई अपनी अधिक लोकप्रिय SUVs पर कोई छूट नहीं दे रही है.

हुंडई ऑरा : हुंडई जिस पहली कार पर डिस्काउंट दे रही है वो ऑरा है. ऑरा सीएनजी ट्रिम्स पर सभी ग्राहकों को फ्लैट कैश डिस्काउंट के रूप में 20,000 रुपये, आपकी पुरानी कार के लिए एक्सचेंज बोनस के रूप में 10,000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में 3,000 रुपये की छूट मिल रही है. कुल मिलाकर ऑरा पर 33,000 की छूट मिल रही है. अन्य सभी पेट्रोल वेरिएंट में भी समान एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट है, सिवाय इसके कि सभी ग्राहकों के लिए फ्लैट कैश डिस्काउंट केवल 20,000 INR है. इस प्रकार कुल लाभ को घटाकर केवल 23,000 रुपये कर दिया गया है.


ग्रैंड आई10 नियोस : i10 Nios दूसरी हैचबैक कार है, जिस पर डिस्काउंट मिल रहा है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मैग्ना वैरिएंट पर 25,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये नकद बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. सभी सीएनजी मॉडल पर भी एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट छूट मिल रही है, लेकिन कैश डिस्काउंट 15,000 रुपये है, जिससे कुल 28,000 रुपये की छूट हो जाती है. Sportz और Asta वैरिएंट पर सबसे कम 10,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है.

हुंडई आई 20 : आखिर में i20 कार आती है, जिस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. नकद छूट 10,000 रुपये तक है, जबकि अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी 10,000 रुपये है, जिससे कुल 20,000 रुपये की छूट मिलती है. ये उपलब्ध छूट और ऑफ़र हुंडई कार खरीदना आसान और जेब पर अधिक किफायती बनाते हैं. अगर आप कोरियाई वाहन निर्माता से कार खरीदना चाह रहे हैं, तो डीलर से ऑफर के बारे में पूछताछ करें.

Share:

Next Post

सुपर कॉरिडोर देर रात वारदात... ट्रक रोका... पुलिस बोली ट्रक चढ़ा देना था

Sun Mar 19 , 2023
इंदौर। रात को सुपर कॉरिडोर पर चार बदमाशों ने एक ट्रक वाले को रोका और उसके साथ अभद्रता करते हुए ट्रक में तोड़फोड़ की। सुनवाई नहीं होने पर ट्रक वाला एक के बाद एक दो थानों पर शिकायत करने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने की बजाय बदमाशों के साथ क्या सलूक किया जाना चाहिए […]