देश

7 साल की उम्र में पास किया MTA Exam, मिला ‘वंडर किड’ का खिताब


भुवनेश्वर । ओडिशा के बलांगीर जिले के रहने वाले 7 साल के वेंकट रमन पटनायक ने माइक्रोसॉफ्ट टेक्नॉलाजी एसोसिएट (MTA) परीक्षा पास की है. इतनी कम उम्र में MTA एग्जाम को पास करने वाले वेंकट को इस उपलब्धि की वजह से ‘वंडर किड’ कहा जा रहा है. उन्होंने जावा, जावा स्क्रिप्ट, पायथन, एचटीएमएल, सीएसएस (Java, Javascript, Python, HTML, CSS) और डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन फंडामेंटल्स में प्रोग्रामिंग का MTA क्लियर किया है.


बिना स्कूल अटेंड किए पास किया MTA
बता दें कि प्रौद्योगिकी (Technology) में अपना करियर बनाने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए MTA वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त एक सर्टिफिकेट कोर्स है. ऐसे में इस कठिन परीक्षा को तीसरी कक्षा के वेंकट द्वारा पास करना यकीनन उसे वंडर किड बनाता है. यह वाकई में आश्चर्य की बात है कि उन्होंने इतनी कम उम्र में माइक्रोसॉफ्ट टेक्नॉलॉजी एसोसिएट (MTA) परीक्षा को पास करके इतिहास रचा है. खास बात यह है कि वेंकट ने बिना स्कूल अटेंड किए ही सिर्फ होम स्टडी के जरिए इस मुकाम को हासिल किया है. उनकी प्रतिभा की खूब तारीफ हो रही है.

‘टीचर ने बच्चे की प्रतिभा को बताया दुर्लभ
वेंकट रमन पटनायक ने मार्च 2019 में व्हाइटहैट जूनियर (WhiteHat Jr.) ज्वॉइन की थी और अब तक लगभग 160 क्लास में भाग लिया है. वेंकट ने पहले ही दिन से कोडिंग में रुचि दिखाई थी और उसी में जुट गए. वेंकट की शिक्षक जितेंद्र कौर ने भी उसकी इस उपलब्धि को दुर्लभ बताया है. साथ ही यह भी कहा कि इस तरह की कहानियां हमें प्रेरणा देती हैं. इन असाधारण बच्चों की प्रतिभा और आश्चर्यचकित करती हैं. वेंकट को MTA परीक्षा पास करने के लिए और कोडिंग में कौशल विकसित करने में उन्हें 6 महीने का समय लगा. उनके माता-पिता ने बताया कि वेंकट सीखने में हर दिन लगभग 10-12 घंटे बिताता है.

Share:

Next Post

Shakti Kapoor ने Shraddha की शादी पर जानिए क्या बोला

Thu Jan 28 , 2021
हाल ही में वरुण धवन ने अपने एक ट्वीट से संकेत दिया था कि फोटोग्राफर रोहन श्रेष्‍ठ अपनी कथित गर्लफ्रेंड श्रद्धा कपूर के साथ शादी कर सकते हैं। वरुण और नताशा दलाल भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं और रोहन ने भी उन्‍हें बधाई दी थी। इस बीच श्रद्धा के पिता और ऐक्‍टर […]