जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

शुक्र ग्रह 6 जनवरी को होंगे अस्त, जाने किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

नई दिल्‍ली । वैदिक ज्योतिष शास्त्र (Vedic astrology) में हर ग्रह अस्त होता है। ग्रह (Planet) के अस्त होने का सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। धन, वैभ और सुख-सुविधाओं के कारक शुक्र ग्रह (planet venus) 6 जनवरी को अस्त होने जा रहे हैं। जब कोई ग्रह सूर्य (planet sun) के निकट आ जाता है, तो उसे ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ग्रह का अस्त कहा जाता है। जानिए शुक्र अस्त का किन राशियों (zodiac signs) पर पड़ेगा प्रभाव-

मेष- मेष रासि के जातकों पर कार्यस्थल पर काम के दवाब का सामना करना पड़ सकता है। वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से संतुष्ट नहीं दिखेंगे। कारोबारियों को भी काम में लाभ की स्थिति नहीं बनेगी। इस दौरान पैसों के लेन-देन से बचें। किसी भी तरह का निवेश न करें।


कर्क- कर्क राशि वालों के लिए नौकरी में दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसी स्थितियां बनेंगी जो आपको नापसंद हैं। कर्क राशि पर चंद्रमा का आधिपत्य है। शुक्र और चंद्रमा के बीच मित्रता का भाव माना जाता है। ऐसे में कर्क राशि वालों को कई क्षेत्रों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन तनाव ग्रस्त रह सकता है।

सिंह- सिंह राशि वालों का नौकरी में ट्रांसफर हो सकता है। मनमुताबिक बदलाव न होने से मन परेशान रहेगा। कारोबारियों को लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होगी, जिससे मानसिक तनाव हो सकता है। सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य हैं। सूर्य व शुक्र के बीच शत्रुता का भाव है। इसलिए सिंह राशि के लोगों को शुक्र अस्त के दौरान सावधान रहने की आवश्यकता है।

धनु- कार्यक्षेत्र पर अधिक दवाब रहेगा। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं। कड़ी मेहनत का फल आपको कार्यस्थल पर नहीं मिलेगा। मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आएंगे। कारोबारियों को लाभ की स्थिति नहीं बनेगी।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

Next Post

केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट, कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए होटल के कमरों को बनाएं कोविड सेंटर

Wed Jan 5 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों (rising cases of corona) को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को अलर्ट (Health Ministry alerts the states) करते हुए चिट्ठी लिखी और उन्हें हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बढ़ाने (Rapidly increasing health infrastructure) को कहा है। केंद्र ने राज्यों से कहा कि हल्के और बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों […]