खेल

दिग्‍गज टेनिस महिला खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने लिया टेनिस से संन्यास, जानिए वजह

नई दिल्ली । दुनिया की नंबर एक की महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Asleigh Barty) ने 25 साल बाद आखिरकार संन्यास का ऐलान (finally announced retirement) कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी (star player of australia) ने अचानक से टेनिस को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रचा था।



ऑस्ट्रेलिया star player of australia की बार्टी ने पहले भी टेनिस ब्रेक लिया था लेकिन इस बार वह वापसी के लिए तैयार नहीं है। बार्टी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके फैंस को अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी है। दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने संन्यास का एलान कर सभी को चौंका दिया है।
बता दें कि बार्टी Asleigh Barty ने आज सुबह अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपने संन्यास की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “टेनिस से संन्यास की घोषणा करते हुए आज का दिन मेरे लिए कठिन और भावनाओं से भरा है। मुझे नहीं पता था कि इस खबर को आपके साथ कैसे साझा किया जाए इसलिए मैंने अपनी अच्छी दोस्त केसी डेलाक्वा से मेरी मदद करने के लिए कहा। इस खेल ने मुझे जो कुछ भी दिया है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और गर्व महसूस कर रही हूं। इस सफर में मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों के लिए धन्यवाद।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ash Barty (@ashbarty)


बता दें कि दिग्‍गज खिलाड़ बार्टी Asleigh Barty ने अपने करियर में तीन ग्रैंड स्लैम जीते। सबसे पहले 2019 में फ्रेंच ओपन अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने 2021 में विम्बलडन और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीता। यूएस ओपन में बार्टी दो बार (2018, 2019) चौथे राउंड से बाहर हुई थीं। बार्टी ने अपने छोटे से करियर में 15 एकल और 12 युगल खिताब जीते। वह लगातार 114 हफ्ते तक शीर्ष खिलाड़ी बनी रहीं। वह लगातार सर्वाधिक दिन तक नंबर एक स्थान पर रहने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी हैं।

Share:

Next Post

क्या खत्म होगा कांग्रेस का 'जी-23' संकट ? आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और विवेक तन्खा से मिलीं सोनिया गांधी

Wed Mar 23 , 2022
नई दिल्‍ली । कांग्रेस में ‘जी-23’ संकट सुलझने के संकेत हैं. गुलाम नबी आजाद के बाद नाराज गुट के तीन बड़े नेताओं से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मुलाकात की. मंगलवार को सोनिया गांधी ने अपने आवास दस जनपथ पर आनंद शर्मा (Anand Sharma), मनीष तिवारी (Manish Tewari) और विवेक तन्खा (Vivek Tankha) […]