बड़ी खबर

उपराष्ट्रपति नायडू ने 3 नवनिर्वाचित आप सांसदों को दिलाई शपथ


नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति (Vice President) और राज्यसभा के सभापति (Rajya Sabha Chairman) एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन नवनिर्वाचित सांसदों (3 Newly Elected MPs) को शपथ दिलाई (Administers Oath) ।


तीन सांसदों में संजीव अरोड़ा, अशोक मित्तल और राघव चड्ढा हैं, जो पंजाब से हाल ही में संपन्न चुनाव में चुने गए थे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, नायडू ने नए सदस्यों को प्रकाशनों के माध्यम से जाने की सलाह दी।

समारोह में संसदीय कार्य राज्य मंत्री ए.वी. मुरलीधरन, महासचिव पी.सी. मोदी और राज्य सभा सचिवालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी का 8 साल का 'कुशासन' अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद किया जाए, इस पर केस स्टडी : राहुल गांधी

Mon May 2 , 2022
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए (Aiming) कहा कि उनका आठ साल का ‘कुशासन’ (8 years of Misgovernance)अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद किया जाए (How to Ruin Economies), इस पर एक केस स्टडी (Case Study) है। उन्होंने ट्वीट […]