भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शातिर तरीके से देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम

  • चार चोरियों का खुलासा
  • 8 लाख कीमती जेवर बरामद, कार भी जप्त

जबलपुर। शहर के अलग-अलग इलाकों के सूने घरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को क्राईम ब्रांच व गोहलपुर पुलिस की टीम ने दबोचा है। जिनसे चार चोरियों को खुलासा किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चुराए हुए करीब 8 लाख के जेवर बरामद किये है, वही चुराई हुई नगदी से खरीदी गई अल्टो कार भी जप्त कर ली है। पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में बढ़ रहीं चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पूर्व के आरोपी व जेल से रिहा हुए आरोपियों पर नजर रखी जा रहीं थी। इसी बीच क्राईम ब्रांच की टीम को पता चला कि शातिर नकबजन 22 वर्षीय अम्बर चौधरी जो कि मुलत: गढ़ क्षेत्र का है, जगह-जगह बदल-बदल कर रह रहा है। जो कि हाल में माढ़ोताल क्षेत्र में है। जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। जिससे की गई पूछताछ में उसने बताया कि अपने साथी बड़ा पत्थर रांझी निवासी 26 वर्षीय राजकुमार चक्रवती, कोतवाली चेरीताल निवासी 20 वर्षीय सागर यादव व कंचनपुर अधारताल निवासी 32 वर्षीय सुरेश पटेल के साथ मिलकर चोरी की वारदातें करना कबूल किया। आरोपियों ने गोहलपुर में तीन व माढ़ोताल क्षेत्र में एक चोरी की वारदातें करना कबूल किया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर चुराये हुए सोने के 3 सिक्कें, 2 हार, 1 चेन, 5 अंगूठी, 6 चूड़ी, 1 मंगलसूत्र, 1 जोड़ झुमकी, बेंदी, नथ तथा डेढ़ किलो चांदी के जेवर, जिसमें पायल, सिक्के सहित चोरी के रुपयों से खरीदी गई एक अल्टो कार बरामद की है। आरोपियों को पकडऩे में गोहलपुर टीआई आरके गौतम, माढ़ोताल टीआई रीना पांडे शर्मा, क्राईम ब्रांच के एसआई राजेश शुक्ला, प्रआर. सुग्रीव तिवारी, आरक्षक सादिक, अजय यादव, जितेन्द्र दुबे व गोहलपुर थाने के एसआई लवकेश साकेत, एएसआई निलाम्बर त्रिपाठी, विनोद सुरकेल, प्रआर. अंदेश, राजा भैया, आरक्षक आशीष तिवारी सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रहीं।

Share:

Next Post

CM बनने के बाद ममता बनर्जी का पहला दौरा, दिल्‍ली में कांग्रेस नेता कमलनाथ से की मुलकात

Tue Jul 27 , 2021
तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के सीनियर नेता कलमनाथ (kamnath) से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात दिल्ली में हुई। ममता सोमवार को पांच दिनों के दिल्ली दौर पहुंची हैं। मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद ये उनका दिल्ली का पहला दौरा है। वो आज […]