बड़ी खबर

हिंसा के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग, कांग्रेस ने ममता के चुप्पी पर उठाए सवाल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नामांकन दाखिल प्रक्रिया के दौरान हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद राज्य चुनाव आयुक्त ने नामांकन भरने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के आदेश दिए हैं।

पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी रविवार को मुर्शिदाबाद जिले में पार्टी कार्यकर्ता फूलचंद शेख के घर गए। फूलचंद की पंचायत चुनाव के नामांकन भरने की प्रक्रिया के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की निंदा करते हुए कांग्रेसी नेता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल उठाया।

शेख के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि शुक्रवार नौ जून को जब वह कार्ड खेल रहे थे तभी टीएसी के कुछ गुंडों ने उन पर हमला कर दिया था। उन्हें तुरंत कांडी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। हालांकि, सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपो को गलत बताया है।


चौधरी ने मृतक के परिवारवालों को हत्या का विरोध करने और न्याय की मांग करने का आश्वासन दिया। कांग्रेस ने पुलिस सुरक्षा की भी मांग की। उन्होंने बताया कि गांववाले इस घटना के बाद डर में जी रहे हैं। पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो अन्य बुरी तरह से घायल भी हुए थे।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शेख की हत्या करने के बाद अपराधियों ने उनके घर से समान भी लूटकर ले गए। टीएमसी के स्थानीय नेताओं ने इस घटना के पीछे आपसी रंजिश होने का दावा किया है। हालांकि, रविवार को इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था।

Share:

Next Post

बजरंगगढ़ थाना पहुंचे एसपी, एडिशनल एसपी गैंती-फावड़ा चलाकर किया श्रमदान

Sun Jun 11 , 2023
गुना। पुलिस महानिदेशक म,प्र, द्वारा संपूर्ण प्रदेश के समस्त थाना भवनों, थाना परिसरों, कार्यालयों आदि में स्वच्छता अभियान चलाकर थाना एवं थाना परिसर में बेहतर साफ-सफाई रखने, थाना रिकॉर्ड, आर्म्स एम्युनेशन, जप्त वाहनों, जमा माल, फर्नीचर आदि को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये गये हैं । निर्देशानुसार गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा जिले […]