विदेश

US Army की ड्रेस में तालिबानियों ने शेयर किया वीडियो, जानें क्‍या है आतंकियों का प्‍लान

काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) पर कब्जा करने के बाद तालिबान(Taliban) का अब नया प्रोपेगेंडा(new propaganda) सामने आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान (Taliban) ने ऐसे वीडियो जारी किए हैं, जिनमें उनके लड़ाके अमेरिका(America) में बने सैन्य उपकरण चुराए(stole military equipment) हुए हैं। उनमें असॉल्ट राइफलें (assault rifles) शामिल हैं। वीडियो को तालिबान से संबद्ध चैनलों पर प्रसारित किया गया। कहा गया कि उन्होंने काबुल में स्थानों की रक्षा के लिए “बद्री 313 ब्रिगेड” एक कुलीन इकाई से सैनिकों को तैनात किया है।
‘द सन’ ने बताया कि तालिबानी लड़ाके, जो आमतौर पर पारंपरिक कपड़ों और एके-47 असॉल्ट राइफलों में देखे जाते हैं, को एम4 और एम-16 असॉल्ट राइफलें, बुलेटप्रूफ जैकेट और नाइट विजन गॉगल्स वाले हेलमेट पहने देखा जा सकता है। ‘द सन’ ने बताया कि यूनिट कथित तौर पर उच्च प्रशिक्षित और अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों से लैस है।



तालिबान के इस वीडियो में बद्री 313 सैनिकों को अमेरिकी विशेष बलों के सैन्य हेलमेट के साथ नाइट विजन गॉगल्स के साथ देखा जा सकता है। वे ऐसे आईवियर भी पहने हुए प्रतीत होते हैं जो बुलेटप्रूफ जैकेट पर विस्फोट की चमक और रेडियो से आंखों की रक्षा करने में मदद कर सकते हैं।
बद्री-313 इकाई का नाम कथित तौर पर 1400 साल पहले बद्र की लड़ाई के नाम पर रखा गया था जब पैगंबर मोहम्मद ने सिर्फ 313 आदमियों के साथ दुश्मन को हराया था।
एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम नही छापने की शर्त पर रॉयटर्स को बताया, “जो कुछ भी नष्ट नहीं हुआ है वह अब तालिबान का है।” एक अन्य अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि हालांकि अभी तक कोई निश्चित संख्या तो नहीं है, लेकिन खुफिया आकलन यह है कि करीब 2,000 से अधिक बख्तरबंद वाहनों को अब तालिबान नियंत्रित करता है। इनमें यूएस ह्यूवेस और यूएच -60 ब्लैक हॉक्स के अलावा स्काउट अटैक हेलीकॉप्टर और स्कैनईगल सैन्य ड्रोन सहित संभावित रूप से 40 विमान भी शामिल हैं।
यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव फॉरेन अफेयर्स कमेटी के शीर्ष रिपब्लिकन माइकल मैककॉल ने कहा, “हमने पहले ही तालिबान लड़ाकों को यूएस-निर्मित हथियारों से लैस देखा है, जिन्हें उन्होंने अफगान बलों से जब्त किया था। यह संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे सहयोगियों के लिए एक बड़ा खतरा है।”

Share:

Next Post

पाकिस्तान में दुकानदारों से खुलेआम वसूली कर रहे तालिबानी

Sun Aug 22 , 2021
नई दिल्ली। तालिबानियों(Taliban) की पैठ पाकिस्तान(Pakistan) में किस कदर बढ़ गई है, इसके सबूत अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी(US Defense Intelligence Agency) की रिपोर्ट से मिले हैं। तालिबान लड़ाकों ने सीमावर्ती पाकिस्तान इलाकों में घुसकर वहां के दुकानदारों से वसूली(recovery from shopkeepers) शुरू कर दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीमाई इलाकों के […]