
इंदौर। नगरीय विकास मंत्री (Minister of Urban Development) कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कंचनबाग स्थित नील वर्णा जैन उपाश्रय ट्रस्ट (Neel Varna Jain Upashray Trust) में विराजे जैन संत आचार्य विश्वरत्न सूरीश्वरजी महाराज (Acharya Vishwaratna Sureshwarji Maharaj) से आशीर्वाद लेते हुए राष्ट्रभक्ति पर आचार्यश्री के उदगार सुने और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जैन धर्म के क्षमा वीरस्य भूषणम के सिद्धांतों के आधार पर युद्ध विमान की घोषणा की।
आचार्यश्री ने कहा कि धर्म में प्रमुख राष्ट्रधर्म होता है, जो देश राष्ट्र धर्म की निष्ठा में सफल होता है, वहां सुख-शांति और समृद्धि व्याप्त रहती है। उन्होने कहा कि अहिंसा का अर्थ यह नहीं है कि हम हिंसा का प्रतिकार न करें। इस अवसर पर विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की साफ और स्पष्ट नीति के चलते भारत ने आतंक को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उनके नेतृत्व में पूरा देश एकजुट होकर भारतीय सेना के साथ खड़ा रहा, जिनके शौर्य के चलते पूरे देश ने गर्व और गौरव हांसिल किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सेना को खुली छूट के निर्णय ने पाकिस्तान को चार दिनों में घुटनों पर ला दिया। प्रधानमंत्री ने जैन धर्म के क्षमा वीरस्य भूषणम के सिद्धांतों के अनुसार सर झुकाए पाकिस्तान के साथ युद्ध विराम किया। इस अवसर पर ट्र्स्ट के अध्यक्ष विजय मेहता ने उन्हें मंदिर के नवनिर्माण की प्रगति की जानकारी दी और उनके साथ ही कैलाश नाहार, रितेश ओसवाल, शैलेंद्र नाहर, संजय मोगरा, प्रकाश बोहरा संजय लूनिया, मनोज मामा, रूपेश शाह, कल्पक गांधी, मनीष सुराना, अनिल रांका ने विजयवर्गीय का स्वागत किया।