डेस्क। सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। उन्हें करण जौहर ने फिल्म ‘नादानियां’ से लॉन्च किया। धर्माटिक एंटरटेनमेंट की इस फिल्म में इब्राहिम के साथ खुशी कपूर नजर आईं। इस फिल्म को देखने के बाद इब्राहिम और खुशी को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया है। इसके बाद फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट इनके बचाव में आए हैं। इब्राहिम को लेकर तो उन्होंने दावा किया कि वे सुपरस्टार बनेंगे और यह बात वे लिखित में दे सकते हैं।
विक्रम ने Galatta India से बातचीत में कहा कि वे फिल्म ‘नादानियां’ के फैन नहीं हैं। लेकिन, उन्हें इब्राहिम या खुशी के अभिनय कौशल में भी कुछ गलत नहीं लगा। विक्रम भट्ट ने कहा, ‘मैं सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर हो रही ट्रोलिंग को समझ नहीं पा रहा हूं, क्योंकि मुझे फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स- खुशी और इब्राहिम पसंद हैं। मुझे इब्राहिम पसंद आए, यह अलग बात है कि फिल्म अच्छी है या नहीं’।
विक्रम भट्ट ने आगे कहा कि इन दिनों भाई-भतीजावाद को लेकर बहस चल रही है और उस बहस को जीतने के लिए आपको शानदार होना चाहिए, लेकिन नए लोगों के लिए यह सही नहीं है। यह उनकी पहली फिल्म है। अपनी पहली फिल्म में कौन शानदार प्रदर्शन करता है? कैमरे के सामने उनकी मौजूदगी है, आप बता सकते हैं कि उन्हें अभिनय आता है। इसलिए, मैं इस पूरी बात से दुखी हूं’।
विक्रम भट्ट ने आगे कहा, ‘मुझे उनके अभिनय में कोई समस्या नहीं लगी। यह फिल्म वैसी नहीं थी, जिसे मैं देखना चाहता, लेकिन मैं इस फिल्म का टारगेट ऑडियंस नहीं हूं। यह जेनजी और टीनएज के लिए है। एक निर्देशक के तौर पर, मुझे इब्राहिम और खुशी अच्छे लगे’।
विक्रम भट्ट ने इब्राहिम अली की तुलना उनके पिता, अभिनेता सैफ अली खान से किए जाने के बारे में भी बात की। इस पर उन्होंने कहा, ‘ऐसा होगा। इब्राहिम भी सैफ की तरह दिखता है, तो आप तुलना कैसे नहीं करेंगे? लेकिन वह इस तुलना से भी खुद को साबित करता है। मुझे लगता है कि वह सैफ के बराबर है और अपनी पहली फिल्म में सैफ के प्रदर्शन से कहीं बेहतर है’। विक्रम भट्ट् ने आगे कहा, ‘मैं आपको लिखकर दे सकता हूं कि इब्राहिम एक बड़ा स्टार बनेगा’।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved