उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

विक्रम व्यापार मेले और 25 लाख दीपक लगाने का जिम्मा दे दिया खस्ताहाल नगर निगम को

  • वेतन देने के भी पैसे नहीं फिर कैसे होगा करोड़ों का खर्च-राज्य शासन से ही पैसा मिलने की उम्मीद-ठेकेदारों का भुगतान भी लंबे समय से अटका

उज्जैन। नगर निगम को अगले महीने बड़े व्यापार मेले तथा लाखों दीपक लगाने का खर्चा उठाना है जबकि निगम की हालत इतनी खराब है कि कर्मचारियों को वेतन देने की भी स्थिति नहीं हैं। विक्रम व्यापार मेला लगाने की पूरी जिम्मेदारी नगर निगम को सरकार ने दी है। यह एक बड़ा आयोजन है और इसमें करोड़ों रुपए खर्च होना हैं। नगर निगम की हालत ऐसी है कि यहाँ कर्मचारियों को वेतन भी समय से नहीं मिल पा रहा है।


इसके अलावा ठेकेदारों के करोड़ों रुपए बकाया है। ऐसे में नगर निगम को इस बड़े महत्वपूर्ण आयोजन की जिम्मेदारी दी है। जैसे ही नगर निगम ने विक्रम व्यापार में टेंडर निकाले तो कई लोग आने के लिए तैयार नहीं हैं। इलेक्ट्रॉनिक मार्केट का एक भी दुकान लगाने का आवेदन नहीं आया, वहीं दीप प्रज्जवलन का बड़ा कार्यक्रम भी नगर निगम को दे दिया गया है। इस कार्यक्रम के पीछे की बात यह है कि पिछले वर्ष हुए आयोजन में सामग्री सप्लाई करने वालों को अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है और इस साल फिर यह बड़ा आयोजन किया जा रहा है। इनका भुगतान कब तक होगा यह कहा नहीं जा सकता। ऐसे में शासन द्वारा इस बड़े आयोजन की जिम्मेदारी नगर निगम को देना समझ से परे है।

Share:

Next Post

10वीं, 12वीं के पेपर एक दिन पूर्व हो रहे हैं हर साल आउट

Fri Feb 2 , 2024
शिक्षा माफिया सक्रिय प्रदेश एवं जिले में-4 दिन बाद हो रही है बोर्ड की परीक्षाएँ शुरु लेकिन मेहनत करने वाले छात्रों के साथ क्या फिर होगा धोखा-कुछ प्रायवेट स्कूल के लोग भी शामिल हैं इस अवैध कृत्य में उज्जैन। प्रदेश एवं उज्जैन में 5 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएँ शुरु हो रही है जिसमें हजारों […]