विदेश

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को जेल भेजने के विरोध में हिंसा भड़की

जोहानिसबर्ग। पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा (Former President Jacob Zuma) को जेल भेजे जाने के विरोध में दक्षिण अफ्रीका के दो प्रांतों में हिंसा(violence in south africa) भड़क गई है। यहां जैकब जुमा (Jacob Zuma) समर्थकों ने कई सड़कों बाधित कर कई दुकानों को लूट लिया है। दक्षिण अफ्रीका पुलिस (south africa Police) ने रविवार को बताया कि इन मामलों में कम से कम 62 लोगों को गिरफ्तार (62 people arrested) किया गया है। हिंसा में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
भ्रष्टाचार के आरोप में पिछले हफ्ते से 15 महीने की सजा काटने जेल गए जुमा समर्थकों ने क्वाजुलु नताल और गैंटेग प्रांत में जमकर उत्पात किया। जुमा के क्वाजुलु नताल से पिछले हफ्ते शुरू हुई हिंसा सप्ताह के आखिर में गौटेंग प्रांत में फैल गई है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा शहर जोहानिसबर्ग भी शामिल है।



पुलिस मेजर जनरल मथापेलो पीटर्स के अनुसार, जोहानिसबर्ग के करीब एलेक्जेंड्रा और ब्रैमली में कई सौ लोगों ने कई दुकानों को लूटपाट कर जला दिया। उन्होंने बताया कि एक 40 वर्षीय व्यक्ति का जला हुआ शव एक दुकान से बरामद किया गया है। मामले की पुलिस जांच कर रही है। हिंसक घटनाओं में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

Share:

Next Post

किम जोंग उन और शी जिनपिंग ने लिया आपसी रिश्तों को मजबूत बनाने का संकल्प

Mon Jul 12 , 2021
सियोल। उत्तर कोरिया (North Korea) और चीन (china) के नेताओं ने दोनों देशों के ने बीच रक्षा संधि की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपने संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा जताई। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) को एक संदेश में उत्तर कोरियाई नेता […]