पर्थ: टीम इंडिया (Team India) इस समय टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी हुई है. टीम दूसरे अभ्यास मैच में आज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) से फिर मुकाबला खेल रही है. मैच में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. विराट कोहली (Virat Kohli) को लगातार दूसरे मैच में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया है.
वहीं पहले प्रैक्टिस मैच में बेहतरीन अर्धशतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव को भी आराम दिया गया है. उनकी जगह केएल राहुल की वापसी हुई है. उन्हें कप्तान भी बनाया गया है. रोहित शर्मा बतौर खिलाड़ी इस मैच में उतर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है.
बीसीसीआई ने मैच की प्लेइंग-11 को लेकर जानकारी दी. इसके अनुसार, रोहित और राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. नंबर-3 पर दीपक हुडा को और नंबर-4 पर ऋषभ पंत को मौका दिया गया है. पंत पहले मैच में बल्ले से कुछ खेल नहीं दिखा सके थे. वर्ल्ड कप से पहले यह उनके पास खुद को साबित करने का अंतिम मौका है. बतौर विकेटीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का दावा अधिक मजबूत है.
पंड्या और अक्षर भी
हार्दिक पंड्या नंबर-5 जबकि दिनेश कार्तिक नंबर-6 पर खेलेंगे. इसके बाद 5 गेंदबाजों अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है. सूर्यकुमार यादव 12वें, विराट कोहली 13वें और युजवेंद्र चहल 14वें खिलाड़ी हैं.
मालूम हो कि टीम में शामिल होने के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं. हालांकि मैच में कोहली फील्डिंग कर रहे हैं. पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके थे. ऐसे में वे भी वर्ल्ड कप से पहले बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे.
Share: