खेल

Virat की टीम RCB से जुड़े इस खिलाड़ी का धमाका, ठोक डाले 13 गेंदों पर 58 रन

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगाज से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) के चेहरे पर मुस्‍कुराहट तैर गई है। इस मुस्‍कान की वजह आरसीबी (RCB) से जुड़े न्‍यूजीलैंड (New Zealand) के 21 साल के बल्‍लेबाज फिन एलन (Finn Allen) की फॉर्म है। घरेलू क्रिकेट में अपने बल्‍ले का तूफान मचाने वाले फिन एलन ने बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी खूब आग उगली है। इसी के तहत गुरुवार को खेले गए मुकाबले में उन्‍होंने विस्‍फोटक अर्धशतक लगाकर न्‍यूजीलैंड को 10 ओवर में 141 रन तक पहुंचने में मदद की।

एलन का प्रदर्शन अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने की कोशिश में जुटी आरसीबी की टीम के लिए संजीवनी का काम करेगा। इस मुकाबले को बारिश के चलते 10-10 ओवरों का कर दिया गया था। इसमें न्‍यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 141 रन का स्‍कोर खड़ा किया। फिन एलन ने सबसे ज्‍यादा 71 रन बनाए और वो भी महज 51 गेंदों पर। कमाल की बात ये रही कि उन्‍होंने इस दौरान 10 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से सिर्फ 13 गेंदों पर 58 रन बना दिए। एलन को तस्‍कीन अहमद ने स्‍थानापन्‍न खिलाड़ी मेहदी हसन के हाथों कैच कराकर आउट किया।

एलन के अलावा मार्टिन गप्टिल ने सिर्फ 14 गेंदों पर 44 रन बना दिए। उन्‍होंने इस तेज तर्रार पारी में 5 छक्‍के और एक चौका लगाया। फिन एलन ने इससे पहले सीरीज के जो दो टी20 खेले थे, उनमें उनके बल्‍ले से महज 17 रन ही निकल सके थे। हालांकि इस दौरान भी उनका स्‍ट्राइक रेट 154।54 का रहा था। जहां तक 12 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों की बात है तो फिन ने 19।05 के औसत से 343 रन ही बनाए हैं। इनमें तीन अर्धशतक शामिल है। वहीं 20 लिस्‍ट ए मैचों में उनके नाम 25।05 की औसत से 501 रन दर्ज हैं। इस प्रारूप में फिन के नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक मौजूद है। इसके अलावा 15 टी20 मैचों में उन्‍होंनेन 42।61 के जबरदस्‍त औसत और 182।23 के तूफानी स्‍ट्राइक रेट से 554 रन बनाए हैं। वो भी 6 अर्धशतकों के साथ।

Share:

Next Post

Bumper Offer : केवल 9 रुपए में मिलेगा 809 रुपए वाला LPG सिलेंडर, ऐसे करनी होगी बुकिंग

Thu Apr 1 , 2021
मुंबई। आज से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो चुकी है। नए वित्त वर्ष के पहले दिन एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में 10 रुपए की कटौती हो हुई। इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा LPG गैस सिलेंडर का दाम घटकर 809 रुपए हो गया। […]