img-fluid

वर्जीनिया में गर्भपात, मतदान, विवाह समानता की रक्षा के लिए प्रस्ताव पारित

January 15, 2025

वॉशिंगटन । वर्जीनिया राज्य (Virginia State) के हाउस ऑफ डेलिगेट्स (House of Delegates) ने मंगलवार को गर्भपात, मतदान और विवाह समानता (Abortion, voting and marriage equality) के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए प्रस्ताव पारित किए हैं। अब ये प्रस्ताव सीनेट में भेजे जाएंगे। इस प्रस्ताव के दोनों सदनों से पारित होने के बाद वर्जीनिया में लोग गर्भपात, मतदान अधिकार और विवाह समानता जैसे मुद्दों पर लोग जनादेश के लिए मतदान कर सकेंगे। वर्जीनिया में डेमोक्रेट्स के पास 51-49 से मामूली बढ़त है।



क्या बोले डेमोक्रेट और रिपब्लिकन नेता
गर्भपात की रक्षा करने वाले इस संशोधन के संरक्षक डेमोक्रेटिक नेता चार्निएल हेरिंग ने कहा, ‘मुझे हमारे वर्जीनिया मतदाताओं पर भरोसा है। अन्य डेमोक्रेट नेता कैंडी मुंडन किंग ने कहा कि इस प्रस्ताव से गर्भधारण के चलते जिन महिलाओं की जान खतरे में होती है, उनकी रक्षा हो सकेगी। बहस के दौरान रिपब्लिकन डेलीगेट्स ने गर्भपात अधिकार संशोधन की आलोचना की। रिपब्लिकन डेल मार्क अर्ली ने कहा कि भ्रूण में भगवान की छवि होती है और ये प्रस्ताव इस छवि को पहचानने में विफल रहा है। यह प्रस्ताव अतिवादी है। साथ ही यह मौलिक रूप से गुमराह करने वाला है।

गौरतलब है कि साल 2022 से, पूरे अमेरिका में मतदाताओं के सामने 18 प्रश्न किए गए और उन्होंने 14 बार गर्भपात के अधिकार का पक्ष लिया है। मतदाताओं ने नौ राज्यों – एरिजोना, कैलिफोर्निया, कोलोराडो, मैरीलैंड, मिशिगन, मिसौरी, मोंटाना, ओहियो और वर्मोंट में गर्भपात का अधिकार देने वाले संविधान संशोधनों को मंजूरी दे दी है। मतदाताओं ने 2024 में नेवादा में गर्भपात के अधिकार के उपाय को भी पारित किया, लेकिन इसे राज्य के संविधान में जोड़ने के लिए 2026 में फिर से पारित कराने की जरूरत होगी।

न्यू जर्सी के डेमोक्रेटिक गवर्नर फिल मर्फी ने मंगलवार को राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि न्यू जर्सी गर्भपात में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं भंडारण कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य मिफेप्रिस्टोन का भंडार करेगा ताकि हर महिला को गर्भपात के अधिकार पर फैसला ले सके। मर्फी ने कहा कि हम ट्रंप प्रशासन के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं, लेकिन हम न्यू जर्सी के मूल्यों से भी पीछे नहीं हटेंगे।

 

न्यू जर्सी के अलावा मैसाचुसेट्स और कैलिफोर्निया सहित अन्य डेमोक्रेट नेतृत्व वाले राज्य मिफेप्रिस्टोन का भंडारण कर रहे हैं। मिफेप्रिस्टोन गर्भपात के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाई है। दरअसल पिछले महीने ही ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसे संकेत दिए थे कि वे गर्भपात की दवाई पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर सकते हैं। रिपब्लिकन पार्टी गर्भपात के विरोध में है। ऐसे में कई राज्य संभावित प्रतिबंध की आशंका से पहले ही मिफेप्रिस्टोन का भंडारण कर रहे हैं।

Share:

‘पुष्पा 2’ के बाद 'इमरजेंसी' पर बांग्लादेश में बैन, कहानी में छिपी वजह ?

Wed Jan 15 , 2025
नई दिल्ली। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के निर्देशन में बनी फ‍िल्‍म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) बांग्लादेश में बैन (Banned in Bangladesh) कर दी गई है. भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों की वजह से पड़ोसी देश ने यह फैसला लिया. फ‍िल्‍म ‘इमरजेंसी’ 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) द्वारा भारत में लगाई इमरजेंसी पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved