बड़ी खबर

भारत की अध्यक्षता में वर्चुअल G-20 summit आज; रूस के राष्ट्रपति और चीनी PM होंगे शामिल

नई दिल्ली (New Delhi)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) और चीनी पीएम ली कियांग (Chinese PM Li Qiang) बुधवार को भारत (India) की अध्यक्षता में वर्चुअल जी-20 शिखर सम्मेलन (Virtual G-20 summit) में भाग लेंगे। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा, जी-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में सितंबर में समूह के वार्षिक सम्मेलन में तय किए गए नतीजों और कार्रवाई बिंदुओं को आगे बढ़ाएगा। इसमें रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine war) और इस्राइल-हमास संघर्ष (Israel–Hamas conflict) के प्रभाव पर भी चर्चा की जाएगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा जी-20 नेताओं के डिजिटल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने से एक दिन पहले भारत ने मंगलवार को कहा कि यह बैठक दिल्ली घोषणापत्र (Delhi Declaration) के क्रियान्वयन पर चर्चा करने, महत्वपूर्ण चुनौतियों पर सहयोग बढ़ाने और वैश्विक शासन में कमियों को दूर करने का अवसर देगी।

शिखर सम्मेलन पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि नौ और 10 सितंबर को हुए शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के बाद परिस्थितियां बदली हैं। नई दिल्ली घोषणापत्र को सर्वसम्मति से स्वीकार किए जाने के बाद से दुनिया ने एक के बाद एक कई घटनाएं देखी हैं और कई नई चुनौतियां सामने आई हैं।

उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य एजेंडा विकास होगा, जबकि नेता कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ”यह डिजिटल शिखर सम्मेलन न केवल घोषणाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा का अवसर देगा, बल्कि लीडर्स को उन महत्वपूर्ण चुनौतियों पर विचारों को साझा करने और सहयोग बढ़ाने का मौका भी देगा जिनका हम सामना कर रहे हैं। कांत ने कहा कि प्रधानमंत्री बुधवार शाम साढ़े पांच बजे से शुरू होने वाले शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।”

Share:

Next Post

Pakistan ने UNSC में फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Wed Nov 22 , 2023
न्यूयार्क (New York)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) में चर्चा के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा (Again song Kashmir played) है। लेकिन भारत (India) ने इसे खारिज करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र दूत मुनीर अकरम (Pakistan’s UN envoy Munir Akram) द्वारा चर्चा […]