मनोरंजन

विवेक अग्निहोत्री ने यामी गौतम की आपत्ति को ठहराया जायज, दसवीं के नेगेटिव रिव्यू को लेकर भड़की थीं अभिनेत्री


डेस्क। सुपरहिट फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट को लेकर यामी गौतम का समर्थन किया है। यामी गौतम ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘दसवीं’ को लेकर मिले निगेटिव रिव्यू के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने यामी गौतम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यामी को अपनी प्रतिभा के लिए किसी से मंजूरी लेने की जरुरत नहीं है। उन्होंने इसे बहुत ही असम्माननीय बताया।

विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- ब्रावो, @ यामी गौतम बोलने के लिए…@ अनुपम चोपड़ा जैसे शातिर माफिया से आपको सर्टिफिकेट लेने की कोई जरुरत नहीं है। बता दें कि इससे पहले यामी गौतम और आदित्य धर ने भी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की जमकर तारीफ की थी।


7 अप्रैल को यामी गौतम, अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर की फिल्म दसवीं नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है। जिसके बाद एक पोर्टल ने इस फिल्म का रिव्यू छापा था। जिसमें यामी गौतम की आलोचना की गई है। जिसके बाद नाराज यामी ने कहा था- इससे पहले में कुछ कहूं, मैं यह कहना चाहती हूं कि आमतौर पर मैं रचनात्मक आलोचनाओं को विकास और प्रगति के तौर पर लेती हूं, लेकिन जब एक निश्चित प्लेटफॉर्म आपको लगातार नीचे गिराने की कोशिश करता है, तो मुझे लगता है कि इस बारे में आवाज उठाना जरूरी हो जाता है।

इसके साथ अभिनेत्री ने इस पोर्टल से अपने अभिनय का रिव्यू कभी न करने का अनुरोध किया है। ये फिल्म भ्रष्टाचार में लिप्त एक मुख्यमंत्री की कहानी है, जो जेल जाने के बाद दसवीं की परीक्षा देने का मन बनाता है। इस फिल्म में यामी गौतम एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं।

Share:

Next Post

सांसद ने मोदी सरकार पर लगाया मुस्लिम विरोधी नीति रखने का आरोप, बाइडन के मंत्री ने दिया यह जवाब

Sat Apr 9 , 2022
वॉशिंगटन। भारत में कथित मुस्लिम विरोधी नीतियों को लेकर लगातार आरोप लगाने वाली अमेरिकी डेमोक्रेट सांसद इल्हान उमर अब्दुल्लाही ने अब बाइडन प्रशासन से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रही है और बाइडन प्रशासन इसकी आलोचना को लेकर इतना अनिच्छुक क्यों है? अमेरिकी विदेश उप मंत्री वेंडी शरमन […]