टेक्‍नोलॉजी

80W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Vivo S17 Pro स्मार्टफोन, देखें कितनी है कीमत

नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी Vivo ने आज चीनी बाजार में Vivo S17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। वीवो की इस लाइनअप में Vivo S17, Vivo S17t और Vivo S17 Pro शामिल हैं। Vivo S17 और Vivo S17t में प्रोसेसर के अलावा लगभग समान फीचर्स हैं। इन तीनों में S17 Pro सबसे महंगा फोन है जो कि ज्यादा बेहतर फीचर्स से लैस है। आइए इन Vivo S17 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Vivo S17 Pro की कीमत और उपलब्धता
चीनी बाजार में Vivo S17 Pro के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥3,099 (लगभग 35,983 रुपये) है, वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥3,299 (लगभग 38,465 रुपये) और 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥3,499 (लगभग 40,533 रुपये) है। कलर ऑप्शन के मामले में यह फोन Mountain Sea Green, Ice White Jade और Black कलर में उपलब्ध है। बिक्री की बात करें तो फोन 8 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo S17 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Vivo S17 Pro में 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले 80,000,00:1 कंट्रास्ट रेशियो, 2160Hz PWM डिमिंग लेवल और 1300 निट्स तक लोकल पीक ब्राइटनेस लेवल प्रदान करती है। प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन MediaTek Dimensity 8200 SoC से लैस है। स्टोरेज के मामले में यह LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OriginOS 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह फोन 4,600mAh की बैटरी से लैस है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस फोन की मोटाई 7.46mm और वजन 188 ग्राम है।

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो वीवो के इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766V प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सोनी IMX355 अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX663 2x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 कैमरा दिया गया है। यह कैमरा ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के मामले में यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीएनएसएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी 2.0 से लैस है। सिक्योरिटी के लिए इस पोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Share:

Next Post

इंदौर में प्यार के चक्कर में नवयुवक ने की खुदकुशी

Wed May 31 , 2023
इंदौर, विजय मोदी। इंदौर (Indore) के कनाडिया थाना क्षेत्र (Kanadia Police Station Area) के ग्राम बिचोली हप्सी (Bicholi Hapsi) के कुटी एरिया में किराए से रहने वाले नवयुवक गिरिराज पिता बाबूलाल मीणा उम्र 21 वर्ष, स्थाई पता ग्राम अल्लीखेड़ी गुना निवासी ने आज दोपहर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कनाडिया पुलिस के […]