टेक्‍नोलॉजी

Vivo ने चोरी छिपे लॉन्‍च किया सस्‍ता बजट स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे कमाल के फीचर्स

नई दिल्ली (New Delhi) । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने Y सीरीज के स्मार्टफोन्स में एक और एडिशन पेश कर दिया है। चाइनीज मोबाइल फोन मेकर कंपनी ने Vivo Y11 का लेटेस्ट मॉडल चुपके से लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। Vivo Y11 (2023) एक बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। बावजूद इसके फोन आकर्षक फीचर्स के साथ आता है। इसमें 6.51 इंच का डिस्प्ले है। फोन में 4GB और 6GB RAM ऑप्शन दिया गया है। डिवाइस 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।

Vivo Y11 (2023) की कीमत, उपलब्धता
Vivo Y11 फोन 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम ऑप्शन के साथ आता है। 4जीबी वेरिएंट टके लिए इसकी कीमत RMB 899 (लगभग 10,500 रुपये) है। वहीं, 6 जीबी रैम के लिए इसकी कीमत RMB 999 (लगभग 12,000 रुपये) है। फोन को चीन में Vivo Official Website पर लिस्ट किया गया है। इसे ऑब्सिडिएन ब्लैक और आइस ब्लू कलर्स में खरीदा जा सकता है।


Vivo Y11 (2023) के स्पेसिफिकेशंस
Vivo Y11 में, जैसा कि पहले बताया गया है, 6.52 इंच का डिस्प्ले मिलता है। जिसमें 1,600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन देखने को मिलता है। यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है जिसके ऊपर OriginOS स्किन दी गई है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है, लेकिन चिन थोड़ी मोटी दी गई है। फोन में 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम का वेरिएंट आता है। साथ में 128 जीबी स्टोरेज इसमें मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाने का ऑप्शन भी कंपनी ने दिया है। यहां पर वर्चुअल रैम फीचर भी दिया गया है जिससे स्टोरेज में से 2जीबी स्पेस को फोन रैम की तरह इस्तेमाल कर सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Helio P35 मिलता है।

कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो इसमें 8MP का रियर फेसिंग कैमरा है जिसके साथ LED फ्लैश दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट साइड में 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस रिकग्निशन फीचर भी है लेकिन इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलता है। डिवाइस में 5000mAh बैटरी है जिसके साथ में 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, WiFi, Bluetooth 5.0, microUSB पोर्ट, GPS, और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

Share:

Next Post

सुकन्या और PPF जैसी योजनाओं में बिना आधार और पैन कार्ड के नहीं कर पाएंगे निवेश

Sun Apr 2 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत सरकार (Indian government) ने नए साल में सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samiriddhi Yojana), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्‍कीम (Senior Citizen Savings Scheme) और महिला सम्मान स्कीम (Mahila Samman Scheme) जैसी छोटी योजनाओं के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है। इस योजनाओं में निवेश करने के लिए […]