टेक्‍नोलॉजी

Vivo T1x अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च, 50 MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने नए Vivo T1x को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। वीवो के अनुसार इस फोन को 20 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को घरेलू मार्केट में 4G और 5G दो वेरियंट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। भारत (India) में यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। Vivo T1x में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअर रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

Vivo T1x की संभावित कीमत
Vivo T1x 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को चाइना में 1,699 युआन यानी (19,900 रुपये) में लॉन्च किया गया था। भारत में भी यही कीमत रहने की उम्मीद है, जबकि Vivo T1x 4G को मलेशिया में लॉन्च किया गया था। इसके 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 649 युआन यानी (लगभग 11,400 रुपये) में लॉन्च किया गया था।


Vivo T1x की संभावित स्पेसिफिकेशन
Vivo T1x में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो 1,080×2,408 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर की पावर मिलती है। Vivo T1x में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है। Vivo T1x में 256 जीबी तक की ऑन बोर्ड स्टोरेज मिलेगी। इस फोन के 4G वेरियंट में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया था।

Vivo T1x का संभावित कैमरा
Vivo T1x में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इसका प्रायमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। Vivo T1x के 4G वेरियंट में 50 मेगापिक्सल का प्रायमरी सेंसर दिया गया था।

Vivo T1x की संभावित बैटरी
Vivo T1x के 5G वेरियंट में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन के 4G वेरियंट में 5,000mAh की बैटरी के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग दी गई थी। Vivo T1x के 5G में वेरियंट में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, FM रेडियो और USB टाईप-सी पोर्ट भी मिलेंगे।

Share:

Next Post

बजाज चेतक फिर हुआ महंगा, धड़ाधड़ बिक रहा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

Thu Jul 14 , 2022
नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने भारत में अपने टू-व्हीलर पोर्टफोलियो की कीमतों में बढ़ोतरी की है. जहां पल्सर और एवेंजर बाइक खरीदना महंगा हो गया है, वहीं कंपनी ने अब अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है. कीमत में बढ़ोतरी के बाद चेतक की कीमत अब ₹1.54 लाख एक्स-शोरूम हो गई […]