टेक्‍नोलॉजी

Vivo X60 Pro+ स्‍मार्टफोन इस दिन होगा लांच, जानें कीमत व संभावित फीचर्स

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने पिछले दिनों ही चीन में Vivo X60 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Vivo X60 और Vivo X60 Pro को लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने Vivo X60 Pro+ मॉडल्स की भी घोषणा की थी लेकिन इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया। वहीं अब कंपनी ने घोषणा की है कि Vivo X60 Pro+ को आधिकारिक तौर पर चीन में 21 जनवरी को लाॅन्च किया जाएगा।

Vivo X60 Pro+ की लॉन्‍च जानकारी
Gizmochina पर दी गई जानकारी के अनुसार वेइबो पर Vivo X60 Pro+ की लाॅन्च डिटेल का खुलासा किया गया है। यह स्मार्टफोन चीन में 21 जनवरी को शाम 7.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन चीन की जेडी कॉम पर भी लिस्ट हो गया है जहां दी गई जानकारी के मुताबिक Vivo X60 Pro+ डीप ओसियन ब्लू और क्लासिक ओरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।


Vivo X60 Pro+ के संभावित फीचर्स
Vivo X60 Pro+ को पिछले दिनों चाइनीज रिटेल साइट पर जानकारी शेयर की थी। जिसके मुताबिक इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा , जबकि दूसरे वेरिएंट में 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट दी जा सकती है। अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार Vivo X60 Pro+ में 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और इसमें पंच होल डिजाइन दिया जाएगा। जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

Vivo X60 Pro+ में 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है और इसे लेकर सामने आई लीक्स के अनुसार फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में कुल 5 कैमरे उपलब्ध होंगे, फोन में चार रियर कैमरा दिए जाएंगे और इसका प्राइमरी सेंसर 50MP का हो सकता है। जबकि इसमें 13MP का अल्ट्रा वाइ एंगल लेंस, 13MP का पोट्रेट लेंस और 8MP का टेलिफोटो लेंस मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध हो सकता है। साथ ही इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध होगा। Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है।

Share:

Next Post

वॉर्ड ब्वॉय की मौत, परिवार का कहना-वैक्सीन लगने से जान गई

Mon Jan 18 , 2021
उत्तर प्रदेश । यूपी के मुरादाबाद में वैक्सीन को लेकर बड़ा विवाद हो गया है. यहां 46 साल के एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई है. जिला अस्पताल में वॉर्ड ब्वॉय महिपाल सिंह को 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाया गया था. परिवार का आरोप है कि टीका लगाने के बाद उनकी तबीयत […]