टेक्‍नोलॉजी

Vivo X 90 सीरीज लॉन्च, खूबसूरत लुक और धांसू कैमरा से लैस है फोन, मिलेगी दमदार बैटरी

नई दिल्ली: वीवो (Vivo) ने आखिरकार अपनी वीवो एक्स90 सीरीज (Vivo X90 Series) को वैश्विक स्तर पर लॉन्च (launch) कर दिया है, जिसमें वीवो एक्स90, वीवो एक्स90+ और वीवो एक्स90 प्रो शामिल हैं. प्रो मॉडल (pro model) केवल चीन (China( में लॉन्च होगा, जबकि अन्य दो मॉडल अन्य बाजारों (Market) में भी उपलब्ध होंगे. वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90+ के मुख्य आकर्षण में मीडियाटेक डायमेंसिटी (mediatek dimension) 9200, एक एमोलेड डिस्प्ले और फोटोग्राफी (photography) के लिए डेडिकेटेड वी2 चिपसेट के साथ 50 एमपी कैमरा शामिल है.

Vivo X90 Pro और वीवो एक्स दोनों को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया गया है. वैनिला वेरिएंट की कीमत लगभग 70,000 रुपये है जबकि X90 Pro की कीमत 95,000 रुपये है. वीवो एक्स90 मॉडल ब्रीज ब्लू और एस्टेरॉयड ब्लैक रंग विकल्पों में आता है, जबकि प्रो मॉडल सिंगल लेजेंड ब्लैक वेगन लेदर विकल्प में उपलब्ध होगा.

वीवो एक्स90 में 6.67 इंच का कर्व्ड एफएचडी+ क्यू9 अल्ट्रा-विजन एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2,800×1,260 पिक्सल रेजोलूशन ऑफर करता है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट द्वारा संचालित होता है और 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज प्रदान करता है.


फोन डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP64 रेटिंग के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है जो OIS को सपोर्ट करता है. इसके अलावा फोन में 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13- बेस्ड फनटच ओएस 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है.

Vivo X90 में 4810 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 120 वॉट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि इस फोन को एक बार चार्ज करने के बाद 22 दिनों तक स्टैंडबाय में इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं Vivo 90 Pro में 4870 एमएएच की बैटरी दी गई है. जो 120 वॉट फास्ट चार्ज और 50 वॉट वायरलेस चार्जर सपोर्ट करता है. कंपनी दावा कर रही हैं कि ये फोन 8 मिनट में 50 फीसद तक चार्ज हो जाती है.

Share:

Next Post

दिल्ली BJP का AAP कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग

Sat Feb 4 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) की नई आबकारी नीति (new excise policy) में कथित घोटाले (alleged scam) से जुड़ी ईडी चार्जशीट (ed charge sheet) में अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) का नाम आने के बाद भाजपा (BJP) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यालय के बाहर शनिवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने […]