टेक्‍नोलॉजी

5000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Vivo Y3s फोन, जानें कितनी है कीमत

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने नए Vivo Y3s स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y3s कंपनी का एक बजट स्मार्टफोन है जिसे लेकर लैग (हैंग) फ्री एक्सपेरियंस का दावा किया गया है। Vivo Y3s को 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में रेडमी 9, रेडमी 9 प्राइम, रियलमी सी25 और पोको एम3 जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में….

Vivo Y3s की कीमत
Vivo Y3s की कीमत भारतीय बाजार में 9,490 रुपये रखी गई है और इसे एक ही वेरियंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री तमाम ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से शुरू हो गई है। इसे पर्ल व्हाइट, मिंट ग्रीन और स्टेरी ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।


Vivo Y3s स्‍मार्टफोन फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो Vivo Y3s फोन में 6.51 इंच की एचडी प्लस हालो फुल व्यू डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11 दिया गया है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो Helio P35 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

Vivo Y3s का कैमरा
Vivo Y3s में डुअल कैमरा सेटअप है। रियर पैनल पर 13 मेगापिक्ल का सिंगल कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट है और AI का भी सपोर्ट है। कैमरे के साथ ब्यूटी, फोटो, वीडियो और टाइम लैप्स जैसे मोड्स मिलेंगे।

Vivo Y3s फोन की बैटरी
वीवो के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एफएम रेडियो, 4जी और माइक्रो यूएसबी का सपोर्ट है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है। 

Share:

Next Post

जम्मू कश्मीर में जान-बूझकर बाहरी लोगों को बनाया जा रहा निशाना : नीतीश कुमार

Mon Oct 18 , 2021
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में जान-बूझकर (Deliberately) बाहरी लोगों (Outsiders) को निशाना बनाया जा रहा है (Targeted) । उन्होंने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में एक के बाद, चार बिहारियों की हत्या पर दुख और चिंता प्रकट करते हुए कहा कि देश के लोग […]