टेक्‍नोलॉजी

64MP के शानदार कैमरें और दमदार बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ Vivo Y71t फोन, देखें कीमत

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने लेटेस्‍ट Vivo Y71t स्मार्टफोन को कंपनी की Y सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के तौर लॉन्च कर दिया गया है। यह नया Vivo फोन 20:9 एमोलेड डिस्प्ले के साथ आया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिज़ाइन दिया है। Vivo Y71t फोन में डुअल रियर कैमरा, 44 वॉट फास्ट चार्जिंग और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 256 जीबी स्टोरेज दी गई है और इसमें दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो वाई71टी फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, पांच-लेयर liquid cooling सिस्टम और 98 प्रतिशत DCI-P3 wide कलर गामुट दिया गया है।

Vivo Y71t फोन कीमत व उपलब्‍धता
Vivo Y71t के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,000 रुपये) है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,400 रुपये) है। यह फोन Mirage और Midnight Blue कलर में आता है और इस फोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है। फोन की सेल 1 नवंबर से शुरू की जाएगी। वीवो वाई71टी की ग्लोबल कीमत और उपलब्धता की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।



Vivo Y71t स्‍मार्टफोन फीचर्स
Vivo Y71t फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर चलता है और इसमें 6.44-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.1 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali-G57 GPU, 8 जीबी LDRR4 रैम मौजूद है। फोन में 4 जीबी रैम एक्सपेंशन सपोर्ट मौजूद है।

कैमरा और फीचर्स
बात करें कैमरा की फीचर्स की तो फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई71टी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,000एमएएच की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 4जी नेटवर्क पर 14.5 घंटे तक का टॉक-टाइम प्रदान करती है। बैटरी के साथ 44 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 160.63×73.91×7.67mm और भार 166.3 ग्राम है, जो कि Midnight Blue का डायमेंशन है। फोन के Mirage shade का डायमेंशन 160.63×73.91×7.79mm और भार 167.9 ग्राम है।

फोन में 256 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Share:

Next Post

Flipkart के साथ धूमधाम से मनाएं दिवाली, Smartphone, Smart TV जैसे प्रोडक्ट्स पर पाएं धुआंधार छूट, जानिए ऑफर्स

Thu Oct 21 , 2021
नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने हाल ही में अपनी बिग बिलियन डेज सेल (Big Billion Days Sale) पर विराम लगाया था और अब फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल (Big Diwali Sale) शुरू हो चुकी है जिसमें आपको पांच दिनों के लिए कई सारे प्रोडक्ट्स पर कमाल के ऑफर मिल रहे हैं. आइए इन ऑफर्स में […]