टेक्‍नोलॉजी

Vivo का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च, कम होने पर बढ़ जाएगा रैम, जानें फीचर्स


नई दिल्ली: Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को Y-series में पेश किया गया है. कंपनी ने इसका नाम Vivo Y16 रखा है. हालांकि, ये 4G स्मार्टफोन है. इसका डिजाइन Vivo Y35 से काफी मिलता-जुलता है. इसमें फ्लैट फ्रेम डिजाइन दिया गया है.

इस फोन के बैक पर पर रेक्टेंगलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इस फोन में दो बड़े कटआउट्स दिए गए हैं. इसके बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. यहां पर इस फोन की डिटेल्स बता रहे हैं.

Vivo Y16 4G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo Y16 4G को MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. ये एंट्री लेवल का चिपसेट है. इसमें 4GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस फोन में Extended RAM 2.0 फीचर का सपोर्ट दिया गया है.

इस रैम को 1GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है. Vivo Y16 4G में स्टोरेज बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड स्लॉट दिया गया है. इसमें microSD कार्ड लगाकर आप इंटरनल मेमोरी को बढ़ा सकते हैं. इस फोन में 5000mAh की बैटरी भी दी गई है. ये 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसको चार्ज करने के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है.


Vivo Y16 4G Android 12-बेस्ड Funtouch OS 12 आउट-ऑफ-द बॉक्स पर काम करता है. इस फोन में 6.52-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है. इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.

इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें डुअल-बैंड WiFi और Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.

Vivo Y16 4G की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y16 4G की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, इसकी कीमत स्पेसफिकेशन्स के हिसाब से काफी कम रह सकती है. इस फोन को Stellar Black और Drizzling Gold कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे जल्द भारतीय मार्केट में भी पेश किया जा सकता है.

Share:

Next Post

राफेल पर दोबारा जांच नहीं होगी, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की याचिका

Mon Aug 29 , 2022
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में दोबारा जांच कराने वाली याचिका रद्द कर दी है. याचिका में उस रिपोर्ट को आधार बनाकर दोबारा जांच कराने की मांग की गई थी जिसमें फ्रांस के कुछ न्यूज पोर्टल पर इस मामले में दसॉल्ट एविएशन के द्वारा भारतीय बिचौलिए को घूस देने का दावा किया जा […]