व्‍यापार

वोड़ाफोन-आइडिया हुआ-VI, नई कंपनी 4जी सहित 5जी पर करेगी फोकस

कंपनी ने लॉन्च किया नया ब्रांड, 4G सहित 5G पर होगा फोकस
नई दिल्ली। Vodafone Idea एक नए ब्रांड नेम के साथ अब उपलब्ध होगा। अब इसे VI (वी) कहा जाएगा। कंपनी ने एक इवेंट के दौरान नए ब्रांड नेम और लोगो का ऐलान किया है। V फ़ॉर Vodafone, I फ़ॉर Idea। भारत में मर्ज़र के बाद भी अब तक दोनों कंपनियां अपने अपने नाम से काम कर रही थीं, लेकिन अब इसमें बदलाव देखा जाएगा।
Vodafone India Limited अब VI हो गया है। कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि VI फ्यूचर रेडी है और अब इसी एक ब्रांड नेम के तहत दोनों कंपनियां बिजनेस करेंगी। कंपनी ने कहा है कि 4G के साथ साथ कंपनी के पास 5G रेडी टेक्नोलॉजी भी है। कंपनी ने ये भी दावा है कि मर्जर के बाद से देश भर में 4G की कवरेज डबल हो गई है। हालांकि कंपनी ने इस दौरान नए प्लान्स का तो ऐलान नहीं किया है। सीईओ ने इस दौरान कहा है कि कंपनी नेटवर्क टेक्नॉलजी में निवेश करना जारी रखेगी।
यहाँ वो इस बात के लिए भी हिंट दे रहे थे कि आने वाले समय में बेहतर सर्विस के साथ ही टैरिफ़ की क़ीमतें भी बढ़ाईं जा सकती हैं। कंपनी ने VI ब्रांड के तहत एक नई वेबसाइट भी लॉन्च की है और सरप्राइज ऑफर का भी ऐलान किया है। नई वेबसाइट www.myvi.in होगी. हालांकि पुरानी वेबसाइट भी काम करती रहेगी।

Share:

Next Post

साक्षरताः सामाजिक विकास का स्तंभ

Mon Sep 7 , 2020
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (8 सितम्बर) पर विशेष – योगेश कुमार गोयल साक्षरता के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 8 सितम्बर को विश्वभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ मनाया जाता है। दुनिया से अशिक्षा को समाप्त करने के संकल्प के साथ 54वां ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ मनाया जा रहा है। पहली बार यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र […]