इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: शुक्ला ने की कुलदेवी की पूजा, भार्गव ने बाबा रणजीत से मांगा जीत का आशीर्वाद

इंदौर। नगर निगम चुनाव के लिए शहर के मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है, भाजपा महापौर प्रत्याशी भार्गव ने मतदान से पहले जहां बाबा रणजीत के दर्शन कर जीत के लिए प्रार्थना की तो वहीं कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने भी कुलदेवी से जीत का आशीर्वाद मांगा। इंदौर से भाजपा के मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने सुबह 7.30 बजे जूनी इंदौर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर के भी दर्शन किए। इनके साथ पत्नी जूही और परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे।

शहर के कई वार्ड में EVM मशीनों के खराब होने की सूचना भी है। जिसके चलते मतदान लगभग आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। वार्ड 17, वार्ड 80 के मतदान केंद्र पर मशीन खराब होने से मतदान 20 मिनट देरी से शुरू हुआ। चंदन नगर वार्ड 2 के भाग क्रंमांक 13 में एक मशीन में खराबी आने से वोट डालने में देरी हुई। वहीं सुदामा नगर में कई लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने की शिकायत भी दर्ज कराई।

मप्र. शासन के मंत्री तुलसी सिलावट ने भी परिवार के साथ सुबह 8 बजे मतदान किया। इंदौर निगम चुनाव में करीब 8 हजार से अधिक पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मैदान में हैं। इसमें इंदौर जिला पुलिस बल के 6 हजार जवान सीमा क्षेत्रों के साथ सभी 85 वार्ड में तैनात हैं। इसके साथ ही एसएफ की तीन कंपनियां संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात है। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा है कि पुलिस सुरक्षा पूरा तरह से मुस्तैद है, गड़बड़ी करने वालों को तुरंत जेल भेजा जाएगा।

भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने सुबह गणेश भगवान और हनुमान जी के दर्शन के बाद पौने 9 बजे केंद्र क्रमांक 2155, एमविन पब्लिक स्कूल क्र.न 1 सुदामा नगर सेक्टर ई में वोटिंग की। तो वहीं कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला अपने परिवार के साथ सुबह 11 बजे बाणगंगा शासकीय विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे।.

इंदौर विधानसभा क्रमांक-2 से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने भी मतदान किया, वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 से BJP विधायक और पूर्व महापौर मलिनी गौड ने भी मतदान किया। 

 

 

Share:

Next Post

Maharashtra : नासिक में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु की हत्या, अफगानिस्तान के थे रहने वाले

Wed Jul 6 , 2022
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक जिले (Nashik District) के येवला में अफगानिस्तान (Afghanistan) के रहने वाले एक 35 वर्षीय मुस्लिम समुदाय के धार्मिक गुरु की गोली मारकर हत्या (killing) कर दी गई. हालांकि अभी तक मर्डर करने की वजह सामने नहीं आई है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने बताया […]