भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मंत्री बनने का इंतजार यूं ही रह जाएगा

  • कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज
  • 8 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और कितना करना होगा इंतजार

भोपाल। हाल ही में पीएम मोदी ने संसद में अपने नए सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ क्या की, मप्र तक इसकी हलचल हो गई। कांग्रेस नेता इस पर चुटकी ले रहे हैं। राज्यसभा में दिग्विजय सिंह ने तो फौरन ही सिंधिया पर व्यंग्य कस दिया था, अब मप्र के कांग्रेस नेता सिंधिया पर चुटकी ले रहे हैं। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा 8 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई है। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार के लिए शानदार बैटिंग करते हुए सरकार का पक्ष रखा। कृषि कानूनों पर सवाल उठाने वाले लोगों को सिंधिया ने एक-एक करके जवाब दिया। सिंधिया का भाषण सुन पीएम मोदी तारीफ किए बिना ना रह सके। पीएम मोदी ने संसद में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सरकार का पक्ष रखने पर जमकर तारीफ की थी।

सिंधिया की आस अधूरी रह जाएगी
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा 8 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई है। पीएम मोदी तारीफ कर सिंधिया को सिर्फ सांत्वना दे रहे हैं। तारीफ करते हुए ही बाकी बचे ढाई साल भी निकल जाएंगे। सिंधिया की केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की आस अधूरी रह जाएगी।

सिंधिया समर्थक खुश
पीएम मोदी के सिंधिया की तारीफ करने पर सिंधिया समर्थक गदगद हैं। मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने कहा सिंधिया ने तथ्यों के आधार पर संसद में सरकार का पक्ष रखा है। तथ्य आधारित भाषण प्रशंसा के लायक है। पीएम मोदी ने खुले मन से तारीफ की है लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का फैसला भी पीएम मोदी को करना है।

लंबा हुआ इंतजार
सिंधिया अपने समर्थकों के साथ दल बदल कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। यह पहला मौका था जब सिंधिया ने संसद में सरकार के समर्थन में कोई भाषण दिया हो। लेकिन लंबे समय से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की सिंधिया की आस कब पूरी होगी, इस पर चर्चा जरूर बनी हुई है। पीएम मोदी के तारीफ करने के बाद क्या सिंधिया को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी या फिर से इंतजार लंबा होगा। यह अभी भी सवाल बना हुआ है।

Share:

Next Post

नारायणी सेना के नाम पर आर्मी में अलग बटालियन का होगा गठन: शाह

Thu Feb 11 , 2021
कोलकाता। बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को राज्य के दौरे पर पहुंचे हैं। कूचबिहार जिले के रास मेला ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने एक बड़ा ऐलान कर दिया। उन्‍होंने कहा कि नारायणी सेना के नाम पर सेना में अलग बटालियन का […]