बड़ी खबर

टॉप करने की नहीं थी उम्मीद, परीक्षा क्लियर हो जाएगी यही सोचा था – यूपीएससी परीक्षा टॉपर श्रुति शर्मा


नई दिल्ली। यूपीएससी परीक्षा टॉपर (UPSC Exam Topper) श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने कहा कि, टॉप करने की उम्मीद नहीं थी (Was Not Expected to Top), यही सोचा था (Thought) कि परीक्षा क्लियर हो जाएगी (Exam would be Cleared), लेकिन अब खुश हूं (Am Happy Now) और एक राहत भी है कि पढ़ाई पूरी हुई, क्योंकि सिलेबस भी बहुत ज्यादा रहा और लगातार पढ़ाई करती रही और पढ़ाई करते वक्त समय नहीं देखा।


अब मौका मिला है तो खुश हूं कि अब देश कि सेवा करूंगी। मैंने इस बार दूसरी कोशिश कि, क्योंकि पहली कोशिश में फॉर्म गलत भर जाने के कारण मुझे हिंदी में पेपर देना पड़ा, जिसमें एक नंबर से मैं पीछे रह गई थी। इस बार अंग्रेजी में पेपर लिखा और क्लियर हो गया। पापा को जब पता लगा तो बहुत भावुक हुए और वह दिल्ली वापस आ रहे हैं, माता पिता कि खुशी देखकर ही मुझे सबसे ज्यादा खुशी हुई, वहीं इस महत्वपूर्ण परीक्षा में अंकिता अग्रवाल नामक उम्मीदवार ने आल इंडिया सेकेंड रैक हासिल की है। तीसरा स्थान गामिनी सिंगला को मिला है। इस साल शीर्ष तीन पदों पर लड़कियों ने बाजी मारी है। यूपीएससी परीक्षा में चौथा स्थान ऐश्वर्य वर्मा और पांचवा स्थान उत्कर्ष द्विवेदी को प्राप्त हुआ है।

लड़कियों के बाजी मारने पर श्रुति शर्मा ने कहा कि, लड़कियों को हमेशा सपोर्टिव महौल नहीं मिल पाता है, अब गांव और शहरों में माता-पिता अपनी बेटियों को सहयोग देने लगे हैं। जिस वजह से लड़कियां आगे बढ़ रही हैं। यूपीएससी टॉपर श्रुति ने दिल्ली विश्वविद्यालय सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में ली है।

श्रुति ने जामिया के टीचरों कि तारीफ करते हुए कहा कि, जामिया में आरसीए का एक बड़ा योगदान रहा है, एक अच्छा माहौल दिया गया और एक अच्छे टीचर दिए गए। तारिक और फारुकी सर ने मुझे बताया कि किस तरह पढ़ाई करनी है। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर रहे अन्य छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि, यदि आपका मन है, तभी आप इस परीक्षा की तैयारी करें, किसी तरह के दबाब में आकर आप पढ़ाई न करें। जब तक आप खुद तैयार नहीं है तो कुछ नहीं कर सकेंगे।

श्रुति शर्मा की मां रचना शर्मा ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, हमें अपनी बेटी पर यकीन था कि वह कर लेगी, रात दिन उसने पढ़ाई की और आज हमें यह दिन देखने को मिला। परिवार व घर के अन्य सदस्य सभी बहुत खुश हैं। श्रुति के पापा फिलहाल दिल्ली में नहीं है, लेकिन जब से उन्हें पता लगा है, वह दिल्ली के लिए निकल गए हैं।

Share:

Next Post

युवाओं को आतंकवाद में शामिल होने से रोकने के लिए काम कर रही जम्मू-कश्मीर पुलिस : आईजीपी

Mon May 30 , 2022
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir) के आईजीपी (IGP) ने कहा कि स्थानीय युवाओं (Local Youths) को आतंकवाद में शामिल होने से (From Joining Militancy) रोकने के लिए (To Prevent) बहुआयामी मोर्चे पर (On the Multidimensional Front) काम कर रही है (Working) । विजय कुमार, आईजीपी (कश्मीर) ने कहा कि पुलिस स्थानीय युवाओं को आतंकवाद में […]