बड़ी खबर

BJP विधायक को मारने की कर रहे थे प्लानिंग, गलती से बन गया कांग्रेस नेता का वीडियो

नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka) से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस के एक नेता बीजेपी के विधायक की हत्या की प्लानिंग की बात करते दिख रहे हैं. कांग्रेस नेता का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कांग्रेस नेता बीजेपी विधायक से दुश्मनी के कारण उन्हें मारने की बात करते दिख रहे हैं.

‘हत्या’ और ‘खत्म’ करने की बात हुई वायरल
वीडियो में दिखाई दे रहे कांग्रेस नेता का नाम गोपालकृष्ण है. गोपालकृष्ण को भाजपा के कर्नाटक विधायक एसआर विश्वनाथ की ‘हत्या’ और ‘खत्म’ करने की बात करते हुए वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो क्लिप में गोपालकृष्ण को कथित तौर पर विश्वनाथ की हत्या की योजना बनाते हुए दिखाया गया है, जो कर्नाटक के येलहंका से बीजेपी के विधायक हैं.

विधायक को खत्म करने की हो रही बातचीत
वायरल वीडियो तीन मिनट का क्लिप है, इंडिया टुडे के अनुसार कांग्रेस नेता एक अन्य व्यक्ति के साथ बातचीत करता दिख रहा है. बातचीत में यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘इसे मार डालो विधायक को खत्म करो. इसे 1 करोड़ रुपये होने दो. ठीक है. चलो खत्म करें, किसी को पता नहीं होना चाहिए …यह हमारे बीच होना चाहिए.’

पुलिस कर रही है मामले की जांच
इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने कहा कि वीडियो कब का है ये पता लगाया जा रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए मामले की जांच कर रही है. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच राज्य में जुबानी जंग भी तेज हो गई है.

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि कर्नाटक पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि इस मसले पर उनकी बीजेपी विधायक विश्वनाथ से भी बात हुई है. गृह मंत्री ने कहा कि ‘मुझे कल रात वीडियो के बारे में पता चला. पुलिस FIR दर्ज करने पर फैसला करेगी. जरूरत पड़ने पर विधायक को सुरक्षा दी जाएगी. अभी पूरे मामले की जांच चल रही है.

Share:

Next Post

पांच दिन की मंदी के बाद फिर टमाटर और प्याज के भाव में उछाल

Thu Dec 2 , 2021
इंदौर। चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में पिछले पांच दिनों से प्याज (Onion) और टमाटर (Tomato) के भाव में मंदी (Slowdown) थी,लेकिन कल से तेजी ( Bullish) आ गई है। मंडी (Mandi) में बेस्ट क्वालिटी के टमाटर (Tomato)  के कैरेट 1400 रुपए में मिल रहे हैं, जबकि पांच दिन पहले तक 300 रुपए कम में कैरेट […]