जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

लंबित मांगों को लेकर पेंशनरों का जल सत्याग्रह

  • मांगे पूरी न होने पर भोपाल में प्रदर्शन करेंगे प्रदेश भर के पेंशनर्स

जबलपुर। प्रदेश के पांच हजार पेंशनर्स की लंबित मांगों को लेकर आज पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के बैनर तले पेंशनरों ने नर्मदा तट में जल सत्याग्रह कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे पेंशनरों ने बताया कि भोपाल के बल्ल्भ भवन में बैठे विघ्नकारी आईपीएस अधिकारियों के कारण आज प्रदेश के पांच लाख पेंशनरों की मांगे लंबित हैं। पेंशनरों ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों में उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह भोपाल में बल्लभ भवन के सामने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

Share:

Next Post

बोगस फर्मों से कारोबार करने वाले पर स्टेट जीएसटी ने की कार्यवाही

Mon May 29 , 2023
10 लाख रुपए की आईटीसी की वसूली, टायर से तेल निकालने वाली फर्मों पर छापा कार्रवाई जबलपुर। बोगस फर्मों से कारोबार के मामले में स्टेट जीएसटी एंटी इवेजन ब्यूरो ने दो फर्मों से दस लाख रुपए आइटीसी की राशि वसूली है। अनुपयोगी टायरों से तेल निकालने का काम करने वाली 4 अन्य फर्मो के खिलाफ […]