आचंलिक

सोमवार से एक दिवस के अंतराल से जल प्रदाय किया जाएगा : राठौर

  • 365 दिन में नपा के द्वारा कराए जाऐंगे 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्य

सीहोर। शहरवासियों को पानी की किल्लत से मुक्ति दिलाने के लिए वर्तमान परिषद द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। परिणाम स्वरूप पहले नियमित रूप से गर्मी पानी की सप्लाई की गई। नगर पालिका के द्वारा अपै्रल माह में दो दिवस के अंतराल से जल प्रदाय करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन सोमवार से एक दिवस के अंतराल से जल प्रदाय किया जाएगा। इसके अलावा आगामी 365 दिन में 100 करोड़ से अधिक के कार्य पूर्ण होंगे। शहर के प्रत्येक वार्ड में सड़क और नालियों का निर्माण कार्य जारी है। वहीं जिन मोहल्लों और गलियों की सड़कें खराब हो गई हैं, वहां पर फिर से उनका निर्माण किया जा रहा है। उक्त बात शहर के चाणक्यपुरी स्थित एक निजी मैरिज गार्डन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कही। प्रेसवार्ता के दौरान विधायक सुदेश राय, नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र पटेल, एई रमेश वर्मा, शहर के सभी वार्डों के पार्षदों के अलावा क्षेत्रवासी शामिल थे।
नगर पालिका के प्रयासों से शहरवासियों को गर्मी में पानी की किल्लत नहीं हो रही है, अब एक मई सोमवार से एक दिवस के अंतराल से जल प्रदाय किया जाएगा, आगे नगर पालिका परिषद इस तैयारी में है कि प्रतिदिन शहर में जल प्रदाय किया जाए। इससे हर रोज पानी की सप्लाई होगी। नपा ने इसकी तैयारी पूर्ण कर ली है। प्रतिदिन पानी देने के लिए स्थाई समाधान किया जा रहा है। अमृत 2.0 में 32 करोड़ के कार्य कराए जाऐंगे। इसमें जमुनिया, भगवानपुरा और पार्वती बंधान पर नवीन इंटेकवेल निर्माण, सभी इंटेकवेल एवं जल शोधन संयत्रों में नवीन मोटर पंप स्थापित करना, लसुडियाखास में नवीन 8 एमएलडी जल शोधन संयंत्र का निर्माण, छह नग उच्च सतरीय पानी की टंकियों का निर्माण, 96 किलो मीटर जल वितरण नलिकायें बिछाना, अनुमानित 2000 हाउस सर्विस कनेक्शन, पीएलसी स्कार्ड सिस् टम एवं अन्य कार्य। इसके अलावा जल वितरण नलिकाओं में निरंतर हो रहे लीकेज के सुधार के लिए पाइप लाइन के व्यास के अनुसार 24 लाख का प्राक्कलन तैयार कर निविदा की कार्रवाई प्रचलित है।


एक साल की समय सीमा में होंगे 100 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्य
शहर को विकसित और सुंदर करने की कार्ययोजना को अमल करने के लिए एक साल में 100 करोड़ से अधिक कार्य कराए जाऐंगे। इसमें आडिटोरियम निर्माण कार्य के लिए पांच करोड़, मल्टीपरपस जिम एवं स्वीमिंग पूल का निर्माण पांच करोड़, पांच करोड़ की राशि से स्टेडियम निर्माण और विकास कार्य, आठ करोड़ 35 लाख से ठोस अपशिष्ट प्रंसस्करण व निपटान कार्य, दस करोड़ की लागत से सी-2 नाला विकास कार्य, 20 करोड़ की लागत से पुलों का निर्माण कार्य, पांच करोड़ की लागत से टाउन हाल के पास स्थित नाले का विकास कार्य, दो करोड़ की लागत से सब्जी मंडी विकास कार्य, पांच करोड़ ेकी लागत से पुरानी जेल परिसर में सिविक सेंटर, शापिंग भवन एवं कंवेंशन सेंटर निर्माण के अलावा दस करोड़ की राशि से कायाकल्प अभियान के तहत अनेक सड़कों का निर्माण कार्य, इसके अलावा 10 करोड़ की राशि से नगर के सभी वार्डों में विभिन्न स्थानों पर सड़क के अलावा नाली निर्माण कार्य किए जा रहे है।

Share:

Next Post

गेहूं चोरी के आरोप में युवक की पिटाई युवक ने तोड़ा दम पुलिस ने अज्ञात लोगों पर किया मामला दर्ज

Sun Apr 30 , 2023
विदिशा। विदिशा में एक युवक पर गेहूं की चोरी का आरोप लगाकर युवक की युवक की पिटाई कर दी जिसके कारण युवक बहुत ही गंभीर तरीके से घायल हो गया एवं इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई मृत युवक के परिजनों ने पिटाई करने वाले युवकों पर कार्रवाई करने की मांग की जिस […]