पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा कि हम प्रारंभ से ही (Since the very Beginning) महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए (For the Upliftment and Empowerment of Women) काम कर रहे हैं (We have been Working) । बिहार की राजधानी पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित नारी शक्ति सम्मेलन में शामिल महिलाओं से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। जदयू की बिहार प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया। सम्मेलन में शामिल सभी महिलाओं ने ताली बजाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनाने को लेकर नारे लगाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मैं सबसे पहले आप सभी का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मैं आप तमाम महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। इस कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। हम प्रारंभ से ही महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रहे हैं, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।”
उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि पहले जिन लोगों को मौका मिला था, उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं किया। आज हर क्षेत्र में बड़ी संख्या में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को मुख्यमंत्री ने पास बुलाया। मुख्यमंत्री ने कहा, “आप इधर आइए। आपको अध्यक्ष बनाया हूं। सबके लिए अच्छे से काम कीजिए।” इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री शीला मंडल, जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा भी उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved