बड़ी खबर

हम लोग सभी को साथ लेकर चलते हैं – तेजस्वी यादव


पटना । बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Bihar) तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने कहा कि हम (We) लोग सभी को साथ लेकर चलते हैं (Take Everyone Together) ।


लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए में अब तक सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। उहापोह की स्थिति बनी हुई है। इस बीच, सोमवार को लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के महागठबंधन के साथ आने की चर्चा पर राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि समय बताएगा। पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी से जब चिराग के महागठबंधन के साथ आने के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हम लोग सभी को साथ लेकर चलते हैं।

चिराग के आने पर स्वागत करने के विषय में पूछने पर तेजस्वी ने कहा कि यह समय बताएगा। उन्होंने आगे कहा कि सभी लोग अच्छी तरह से जान गए हैं कि देश के लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। देश की जितनी भी संवैधानिक संस्थाएं हैं, उनको लगातार हाईजैक करने की कोशिश हो रही है। उल्लेखनीय है कि रविवार को हाजीपुर में आयोजित एक रैली में जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कहा था कि उनका गठबंधन बिहार की जनता के साथ है।

Share:

Next Post

मैं छिंदवाड़ा किसी हालत में नहीं छोडूंगा : कमलनाथ

Mon Mar 11 , 2024
छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Madhya Pradesh Chief Minister) कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा कि मैं (I) छिंदवाड़ा (Chhindwada) किसी भी हालत में (Under any Circumstances) नहीं छोडूंगा (Will Not Leave) । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जबलपुर से चुनाव लड़ाए जाने को लेकर चल […]