विदेश

मूसेवाला की हत्या मामले में हथियार सप्‍लाई करने वाला अमेरिका से गिरफ्तार

वाशिंगटन (washington)। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Jabi singer Sidhu Musewala murdered) के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक वांटेड हथियार डीलर (wanted arms dealer) को अमेरिका में पुलिस ने हिरासत में लिया है। धर्मनजोत सिंह काहलों (Dharmanjot Singh Kahlon) नाम के इस शख्स को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है और वह गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के साथ जुड़ा हुआ था। ये दोनों गैंगस्टर भी हत्या के मामले में आरोपी हैं। माना जाता है कि बराड़ कनाडा में छिपा हुआ है, जबकि बिश्नोई बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद है।



सूत्रों के हवाले से लिखा है कि धर्मनजोत सिंह काहलों ने मूसेवाला की हत्या के लिए हथियार सप्लाई किए थे। इन हथियरों का इस्तेमाल कथित तौर पर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में किया था। पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हथियार इस हथियार डीलर पर एके-47 राइफल और अन्य अत्याधुनिक हथियारों की तस्करी का आरोप है।

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने कहा कि सरकार धर्मनजोत सिंह काहलों को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए जल्द ही एफबीआई से संपर्क करेगी। आरोपी सख्त गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामले में वांटेड है और उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, पंजाब पुलिस और आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए कहलों की तलाश में थीं।

Share:

Next Post

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान, पहलवान कल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Thu Aug 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि वह राजधानी स्थित राजघाट (Rajghat) पर प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) करने वाली हैं. 30 वर्षीय महिला पहलवान (female wrestler) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘आप सभी को नमस्कार. कल दोपहर 12:30 […]