बड़ी खबर

मौसम: कुल्लू व लाहौल में फिर से बिछी बर्फ की चादर, पारा शून्य से नीचे

कुल्लू। कुल्लू व लाहौल घाटी में एकबार फिर बर्फबारी हुई है। कुल्लू में मध्यरात्रि काफी समय तक तेज हवाएं चलती रही व उसके बाद बारिश शुरू हो गई। ऊंचे क्षेत्रों में पारा शून्य व शून्य से नीचे पहुंच गया है। पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है।

बीती रात हुई बर्फबारी के बाद ऊंची पहाड़ियां एकबार फिर चमकने लगी हैं। रोहतांग, सोलंग घाटी, मनाली के साथ सटी ऊंची पहाड़ियां, मणिकर्ण की खीर गंगा लगघाटी की ऊंची पहाड़ियां बर्फ से भर गई हैं। जलोड़ी पास में रात को भारी बर्फबारी हुई है। मनाली व आसपास हुई बर्फबारी के बाद मनाली आए पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। कुल्लू मनाली में पहले ही पर्यटकों आवाजाही बढ़ गई है, ताजा बर्फबारी के बाद इसमें इजाफा होने की संभावना है।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि गत दिवस एक ही दिन में 5450 वाहन अटल टनल रोहतांग के दोनों तरफ से गुजरे हैं। उन्होंने कहा बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग व जलोड़ी पास मार्ग बंद है। बर्फ हटाए जाने तक लोग इस तरफ न जाएं। एजेंसी

Share:

Next Post

सरकार ने इस एक मैसेज से देशवासियों को किया अलर्ट! जल्दी जाने क्या है ये SMS

Mon Dec 28 , 2020
    नई दिल्ली। कोरोना के चलते ज्यादातर काम ऑनलाइन होने लगे हैं। जब से बैंकों में डिजिटल लेनदेन का चलन बढ़ रहा है, तब से साइबर क्राइम में भी बढ़ोतरी हो गयी है। अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ फ्रॉड हो रहे हैं, जिसमें किसी इनाम, लॉटरी, गिफ्ट के नाम पर पैसे लूटना काफी […]