बड़ी खबर

Weather: देश में भीषण गर्मी का दौर शुरू, कई राज्यों में 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, बारिश की भी चेतावनी

नई दिल्ली। इस साल गर्मी ने देश के कई राज्यों में पहले से ही रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। पश्चिम और मध्य भारत (West and Central India) में अभी से ही तापमान 40 डिग्री के पार (temperature exceeds 40 degrees) पहुंच गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले हफ्ते में देश के कई हिस्सों में गर्मी और बढ़ेगी. इस बीच दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है कम दबाव (Low Pressure) का क्षेत्र जल्द ही चक्रवाती तूफान ‘असनी’ में तब्दील होने वाला है. इसके चलते अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश का दौरा शुरू हो गया है।

पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भीषण लू के हालात बने हुए हैं। इसके अलावा सौराष्ट्र-कच्छ, विदर्भ और गुजरात के कुछ हिस्सों में गर्मी के थपेड़ों ने अभी से ही लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. जम्मू-कश्मीर लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5⁰C अधिक दर्ज किए जा रहे हैं. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम मेघालय, सौराष्ट्र और कच्छ और विदर्भ में भी गर्मी बढ़ गई है।


इन राज्यों में बारिश
स्काइमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार तट पर समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं और हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटा हो सकती है. 20 और 21 मार्च को बारिश और बढ़ने की संभावना है. लद्दाख के कुछ हिस्सों और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है।

चक्रवाती तूफान असनी
इस बीच साल का पहला चक्रवात असनी दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है और शुक्रवार से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होने की उम्मीद है, हालांकि पूर्वी तटीय इलाकों में बारिश नहीं होगी. आज ये तूफान पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और फिर उत्तर की ओर बढ़ेगा और 20 मार्च तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तक पहुंचेगा।

Share:

Next Post

Astrology: जल्द ही राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं शनि देव, इन राशियों को मिलेगी शनि ढैय्या से मुक्ति

Sat Mar 19 , 2022
नई दिल्ली। शनि साढ़े साती (Shani Sade Sati) की तरह ही शनि ढैय्या (Shani Dhaiyya) भी लोगों के जीवन को प्रभावित करती है. अंतर बस इतना है कि शनि साढ़े साती की अवधि साढ़े सात साल की होती है और शनि ढैय्या की अवधि ढाई साल (duration of Shani Dhaiyya is two and a half […]