देश

Weather Update: मॉनसून ने जाते-जाते बदला अपना मिजाज, इन राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्‍ली। मानसून (monsoon) इन दिनों अपने अंतिम पड़ाव पर है लेकिन जाते जाते भी तंग कर रहा है. देश के कई राज्यों में बारिश (Rain) हो रही है जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया उनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड और बंगाल (Odisha, Jharkhand and Bengal) शामिल हैं. यहां पर आईएमडी ने Yellow Alert जारी किया हुआ है.

मौसम विभाग (weather department) ने ये अलर्ट अगले 48 घंटों के लिए जारी किया है. तो वहीं, उत्तर भारत में भी आज कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के साथ साथ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी आज हल्की बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. 1 अक्टूबर के आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में उभरने की उम्मीद है.



दिल्ली में बारिश होने के आसार नहीं
इसके अलावा मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात (Rajasthan and Gujarat) में भी हल्की बारिश की आशंका व्यक्त की है लेकिन दिल्ली में बारिश नहीं होने के आसार जताए हैं. विभाग का कहना है कि आज दिल्ली के कुछ इलाकों में बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं तापमान की अगर बात करें तो दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

इन राज्यों में बारिश होने का अनुमान
मौसम (Weather) की वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, सिक्किम और उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश (Rain) हो सकती है. केरल, लक्षद्वीप, पश्चिमी हिमालय, गुजरात और मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.

Share:

Next Post

28 वर्ष तक राममंदिर निर्माण के लिए अन्न ग्रहण नहीं करने वाली जबलपुर की उर्मिला चतुर्वेदी का निधन

Fri Sep 30 , 2022
जबलपुर । राममंदिर निर्माण के लिए (For the Construction of Ram Temple) 28 वर्ष (28 Years) तक अन्न ग्रहण नहीं करने वाली (Who did not Take Food) मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur, MP) की उर्मिला चतुर्वेदी (Urmila Chaturvedi) का शुक्रवार को सुबह निधन हो गया (Has Expired) । अंतिम यात्रा कल दिनांक 1 अक्टूबर, 2022 को […]