जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इस दिन से बजने लगेंगी शादी की शहनाइयां, यह रही नवंबर से मार्च 2023 तक के शुभ मुहूर्त की लिस्‍ट

नई दिल्ली। 20 नवंबर यानि आज शुक्र (Venus) का वृश्चिक राशि (Scorpio) में उदय होने वाला है. हिंदू धर्म में शुक्र ग्रह का विवाह से महत्वपूर्ण संबंध बताया गया है. ऐसी मान्यताएं हैं कि शुक्र के अस्त रहने तक शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य (demanding work) संपन्न नहीं करने चाहिए. इस साल 02 अक्टूबर 2022 को शुक्र अस्त हो गया था. इसलिए देवउठनी एकादशी के बाद भी शहनाइयों (clarinets) की गूंज सुनाई नहीं दे रही थी. अब 20 नवंबर को शुक्र के उदय होते ही शादी-विवाह संपन्न किए जा सकेंगे. आइए आपको नवंबर 2022 से मार्च 2023 तक शादियों की सभी शुभ तिथियां बताते हैं.

नवंबर 2022 से मार्च 2023 तक विवाह के मुहूर्त (Shubh Muhurt )
नवंबर 2022 विवाह मुहूर्त
1. 21 नवंबर, दिन सोमवार
2. 24 नवंबर, दिन गुरुवार
3. 25 नवंबर, दिन शुक्रवार
4. 27 नवंबर, दिन रविवार


दिसंबर 2022 विवाह मुहूर्त
1. 02 दिसंबर, दिन शुक्रवार
2. 07 दिसंबर, दिन बुधवार
3. 08 दिसंबर, दिन गुरुवार
4. 09 दिसंबर, दिन शुक्रवार

जनवरी 2023 विवाह मुहूर्त
15 जनवरी, दिन रविवार
18 जनवरी, दिन बुधवार
25 जनवरी, दिन बुधवार
26 जनवरी, दिन गुरुवार
27 जनवरी, दिन शुक्रवार
30 जनवरी, दिन सोमवार
31 जनवरी, दिन मंगलवार

फरवरी 2023 विवाह मुहूर्त
06 फरवरी, दिन सोमवार
07 फरवरी, दिन मंगलवार
09 फरवरी, दिन गुरुवार
10 फरवरी, दिन शुक्रवार
12 फरवरी, दिन रविवार
13 फरवरी, दिन सोमवार
14 फरवरी, दिन मंगलवार
22 फरवरी, दिन बुधवार
23 फरवरी, दिन गुरुवार
28 फरवरी, दिन मंगलवार

मार्च 2023 विवाह मुहूर्त
06 मार्च, दिन सोमवार
09 मार्च, दिन गुरुवार
11 मार्च, दिन शनिवार
13 मार्च, दिन सोमवार

 

Share:

Next Post

ये हैं FIFA विश्वकप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी, जिनके नाम दर्ज है गोल्डन बूट अवार्ड

Sun Nov 20 , 2022
नई दिल्‍ली। 1930 से लेकर 1978 तक फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup ) में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को कोई ऑफिशियल टाइटल (official title) नहीं दिया जाता था. इन्हें सिर्फ रैंक दी जाती थी. 1982 से टॉप स्कोरर को ‘गोल्डन शू’ अवॉर्ड (‘Golden Shoe’ Award) दिया जाने लगा और फिर 2010 से […]