इंदौर न्यूज़ (Indore News)

काम के लिए गए थे, छत पर शराब पी, सुबह युवक की लाश मिली

इन्दौर। काम के लिए गए युवक और उसके साथी रिश्तेदार के घर की छत पर शराब पीने बैठ गए। सुबह युवक की सडक़ पर लाश मिली।
जितेंद्र पिता नारू सोलंकी निवासी नरवल के शव का एमवाय अस्पातल (MY Hospital) में पोस्टमार्टम हो रहा है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र कल मामा संतोष और दोस्त संतोष बड़े के साथ तेजाजी नगर (Tejaji Nagar) क्षेत्र में मकान के काम से गया। रात को सभी तेजाजी नगर में रहने वाले जीजा के घर पर रुके और छत पर शराब पी। इसके बाद सभी सो गए। सुबह जितेंद्र छत पर नहीं मिला। नीचे देखा तो वह सडक़ पर पड़ा था। संभवत: नशे में छत से झांकने या फिर बॉथरूम करने के दौरान वह अनियंत्रित होकर गिर गया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति साफ होगी।

पेट दर्द हो रहा था, प्लंबर को एमवाय अस्पताल में साढ़े पांच घंटे तक नहीं मिला इलाज, मौत
इंदौर। पेट दर्द होने के चलते एक प्लंबर की मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि साढ़े पांच घटे तक उसे एमवाय अस्पताल में इलाज नहीं मिला, जिसके चलते मौत हो गई। गौरीनगर निवासी 30 वर्षीय विशाल पिता हंसराम का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है। बहन काजल ने बताया कि कल शाम 7 बजे विशाल को पेट दर्द होने के चलते एमवाय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने रात साढ़े बारह बजे तक उसका इलाज शुरू नहीं किया। इलाज के लिए कई डॉक्टरों के चक्कर काटे, लेकिन किसी ने दर्द से तड़प रहे विशाल की ओर ध्यान नहीं दिया। इलाज में लापरवाही के चलते उसकी मौत हुई है।

हाट में दुकानदार को सीने में उठा दर्द…अटैक से मौत
इंदौर। हाट में एक दुकानदार को दर्द होने लगा तो उसने रिक्शा पकड़ी और अस्पताल आया, लेकिन मौत हो गई। आशंका है कि उसे अटैक आया होगा। 30 वर्षीय अभिषेक उर्फ रानू मिश्रा ने कल गधा टेकरी के पास लगने वाले हाट में दुकान लगाई थी। बताया जा रहा है कि सीने में दर्द उठा तो वह रिक्शा की मदद से अस्पताल पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि मौत की वजह माइनर अटैक हो सकता है। अभिषेक अविवाहित था

Share:

Next Post

जिले की औसत बारिश का कोटा पूरा, अब तक पिछले साल से 13 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज

Mon Jul 17 , 2023
बारिश के मामले में इस साल इंदौर शहर पीछे, आसपास के ग्रामीण क्षेत्र बहुत आगे – जिले में होती है औसत 37.5 इंच वर्षा – अब तक बरसा17.1 इंच पानी – देपालपुर में अब तक 27 इंच बारिश इंदौर। इस साल मानसून से पहले सामान्य से कम बारिश की बात कही गई थी, लेकिन इंदौर […]