विदेश

पथरी के इलाज के लिए गया था हॉस्पिटल, चुपके से डॉक्टर्स ने निकाल ली किडनी

क्वेटा: पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान किडनी निकाल ली गई. शख्स की एक किडनी में पथरी की शिकायत थी, जिसके इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया.

किडनी में पथरी के ऑपरेशन के लिए गया था हॉस्पिटल
जानकारी के अनुसार, ये मामला बलूचिस्तान के क्वेटा (Quetta) इलाके का है, जहां इमरान मासीह (Imran Masieh) नाम के शख्स को किडनी में पथरी के ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उनका परिवार चेकअप के लिए उसे कराची ले गया. चेकअप के दौरान डॉक्टर्स ने पाया कि मासीह की केवल एक किडनी थी और वो भी काम नहीं कर रही थी.


हॉस्पिटल में निकाली शख्स की किडनी
मीडिया से बात करते हुए मासिह ने कहा कि उन्हें किडनी में पथरी की समस्या थी, जिसके इलाज के लिए क्वेटा के एयरपोर्ट रोड के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनकी सर्जरी हुई और ऑपरेशन के बाद हॉस्पीटल स्टॉफ अपने खर्च पर ही उनका डायलिसिस करता रहा. लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, इसलिए मेडिकल चेकअप के लिए उन्हें कराची जाना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने ऑपरेशन के दौरान मेरी किडनी निकाल ली.’

पुलिस FIR दर्ज करने मे कर रही आनाकानी
डॉन में छपी खबर के मुताबिक, बलूचिस्तान विधानसभा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जफर रिंद ने प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स द्वारा मासीह की किडनी निकालने की निंदा की है और इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ FIR करने की मांग की है. हालांकि, पुलिस इस आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने से हिचक रही थी क्योंकि FIR दर्ज कराने में कई दिनों की देरी हुई.

Share:

Next Post

Hair Care Tips: सफेद बालों को काला करने के लिए डाइट में शामिल करें ये ड्राई फ्रूट, तुरंत दिखेगा असर

Sat Dec 25 , 2021
डेस्क: काली किशमिश का सेवन बालों और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. Black Raisins में पोटैशियम, फाइबर, पॉलीफेनोल्स, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है. ये सभी तत्व आपको फायदा पहुंचाते हैं. नियमित रूप से काली किशमिश खाने से सफेद बालों की समस्या दूर होगी और बाल काले रहेंगे. किशमिश का सेवन बालों […]