बड़ी खबर

पश्चिम बंगाल भाजपाध्यक्ष की गाड़ी पर हमला, विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त


कोलकाता। पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में दिलीप घोष के काफिले पर हमला उस समय हुआ, जब वे मदारीहाट में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर वापस लौट रहे थे। इस हमले में विधायक विल्सन चंपामारी का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। बीजेपी ने इस हमले के लिए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएमएम) के विमल गुरुंग गुट को जिम्मेदार बताया है।

जानकारी के मुताबिक दिलीप घोष मदारीहाट में आयोजित एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। वापसी के समय रास्ते में जीजेएमएम (विमल गुरुंग गुट) के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। जीजेएमएम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को काले झंडे भी दिखाए। जब काफिला गुजरने लगा, आरोप है कि जीजेएमएम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया।

इस घटना में कालचीनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विल्सन चंपामारी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, दिलीप घोष बाल-बाल बच गए। दिलीप घोष का काफिला अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ा। दिलीप घोष के काफिले पर हुए इस हमले के बाद पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के तगड़े इंतजामात किए हैं। वहीं, इस हमले के बाद बीजेपी ने ममता सरकार को आड़े हाथों लिया है।

बीजेपी दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर ममता सरकार पर हमला बोला है। मनोज तिवारी ने कहा है कि दिलीप घोष के काफिले पर हुए हमले से यह स्पष्ट हैं कि अब ममता दीदी को हार का डर सता रहा है।
गौरतलब है कि दार्जिलिंग में अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान अस्तित्व में आए राजनीतिक दल गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएमएम) से बीजेपी का गठबंधन रहा है। जीजेएमएम के समर्थन से ही 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जसवंत सिंह, 2014 के चुनाव में एसएस अहलूवालिया दार्जिलिंग लोकसभा सीट से संसद पहुंचने में सफल रहे थे।

 

Share:

Next Post

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा-33 अस्पतालों में 80 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए हों रिजर्व

Thu Nov 12 , 2020
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। हर रोज दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इस बीच दिल्ली के 33 प्राइवेट अस्पतालों के 80% बेड कोरोना वायरस मरीजों के लिए रिजर्व करने का दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया […]