देश

Western Railway विभिन्न गंतव्यों के लिए 3 Extra Special Trains चलायेगी

  • वडोदरा एवं जामनगर के बीच संशोधित फ्रीक्वेंसी के साथ स्पेशल ट्रेन बहाल

मुंबई। यात्रियों की सुविधा और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए पूरी तरह से आरक्षित 3 अतिरिक्त विशेष ट्रेनें (Extra Special Trains) चलाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही वडोदरा और जामनगर (Vadodara and Jamnagar) के बीच सुपरफास्ट इंटरसिटी (Superfast Intercity) को भी संशोधित फ्रीक्वेंसी (Frequency) के साथ बहाल किया जायेगा। पश्चिम रेलवे मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर (Western Railway Chief Public Relations Officer Sumit Thakur) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों (Trains) का विवरण नीचे दिया जा रहा है:-

  1. ट्रेन संख्या 09011/09012 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस सुपरफास्ट स्पेशल (दैनिक)
    ट्रेन संख्या 09011 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन मुंबई सेंट्रल से 05.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09012 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन अहमदाबाद से 07.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में दादर, बोरीवली, बोईसर, दहानू रोड, उमरगाम रोड, भिलाड, वापी, उदवाडा, वलसाड, बिलिमोरा जंक्शन, नवसारी, सूरत, किम, कोसंबा जं, अंकलेश्वर जं, भरूच जं, मियागाम कर्जन, वडोदरा जंक्शन, आणंद जंक्शन, नडियाद जंक्शन, महेमदावाद खेड़ा रोड और मणिनगर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09011 का बरेजादी नांदेज स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा और ट्रेन संख्या 09012 का पालघर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। ट्रेन में एसी चेयर कार, चेयर कैर और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।
  2. ट्रेन संख्या 09136/09135 वलसाड-अहमदाबाद गुजरात क्वीन स्पेशल (दैनिक)
    ट्रेन संख्या 09135 वलसाड-अहमदाबाद दैनिक स्पेशल वलसाड से 04.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09136 अहमदाबाद-वलसाड स्पेशल अहमदाबाद से 18.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.40 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में डूंगरी, बिलिमोरा जं., अमलसाड, नवसारी, मरोली, सचिन, उधना, सूरत, सायन, किम, कोसंबा, पनोली, अंकलेश्वर, भरूच, नबीपुर, पालेज, मियागम कर्जन, वडोदरा, वसाड, आणंद, नडियाद, महेमदावाद खेड़ा, बरेजादी नंदेज और मणिनगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार, चेयर कार और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।
  3. ट्रेन संख्या 09129/09130 वलसाड-वडोदरा सुपरफास्ट इंटरसिटी स्पेशल (दैनिक)
    ट्रेन संख्या 09129 वलसाड- वडोदरा स्पेशल प्रतिदिन वलसाड से 07.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.25 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09130 वडोदरा-वलसाड स्पेशल प्रतिदिन वडोदरा से 17.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.40 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बिलिमोरा जं., अमलसाड, नवसारी, मरोली, सूरत, किम, कोसंबा, अंकलेश्वर, भरूच, पालेज और मियागाम कर्जन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और चेयर कार कोच शामिल हैं।
    संशोधित फ्रिक्वेंसी के साथ स्पेशल ट्रेन बहाल
  4. ट्रेन संख्या 02959/02960 वडोदरा-जामनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी स्पेशल (दैनिक)
    ट्रेन संख्या 02959 वडोदरा- जामनगर सुपरफास्ट स्पेशल के फेरे 20 सितंबर, 2021 से दैनिक आधार पर अगली सूचना तक चलने के लिए बहाल किये जायेंगे। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 02960 जामनगर- वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल के फेरे 21 सितंबर, 2021 से दैनिक आधार पर अगली सूचना तक चलने के लिए बहाल किये जायेंगे।

ट्रेन संख्या 09011, 09012, 09135, 09136, 09129, 09130, 02959 एवं 02960 की बुकिंग 17 सितम्बर, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त विशेष ट्रेनें पूर्णत: आरक्षित ट्रेनें होंगी। यात्री स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Share:

Next Post

MP: 5 साल में 6 करोड़ लोगों की मदद कर चुकी है डायल 100, अमेरिका के 911 पैटर्न पर कर रही काम

Fri Sep 17 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश की आवाम (People of Madhya Pradesh) के लिए डायल 100 (Dial 100) अब तक की सबसे बड़ी मददगार साबित हुई है. अमेरिका के 911 नंबर के पैटर्न पर डायल 100 काम कर रही है. इससे एक जगह पर मल्टीपल हेल्प मिल रही है. पिछले 5 साल में छह करोड़ लोगों की इसने […]