देश

सुशांत सिंह की मौत से एक दिन पहले क्या हुआ था? CBI टीम स्टाफ से कर रही पूछताछ


मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत मामले में सीबीआई की 3 टीम ने जांच शुरू कर दी है। सीबीआई टीम के 16 सदस्य आज फुल एक्शन में रहेंगे। आज सबसे पहले सीबीआई टीम मुबंई पुलिस के उन टॉप अफसरों से मिली, जिन्होंने अभी तक सुशांत सिंह का केस हैंडल किया था। सीबीआई टीम ने सुशांत केस का हैंडओवर ले लिया है। अभी सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही सीबीआई रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार को पूछताछ के लिए समन भी भेज सकती है। वहीं, शुक्रवार या शनिवार को सीबीआई की टीम क्राइम लोकेशन का रिक्रिएशन करवाने वाली है, जिससे ये पता चल सके कि जिस वक्त सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी, उस वक्त क्या -क्या हुआ होगा?
सुशांत केस में सीबीआई अभी सभी स्टाफ से पूछताछ कर रही है। इसके पहले सीबीआई की टीम ने सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ की। सीबीआई की टीम ने नीरज से 13 जून की रात के बारे में सवाल किए। उस दिन क्या हुआ था? कौन रूम में थे? सुशांत अपने फ्लैटमेट के साथ कितनी देर रहे थे? उनका मूड कैसा था। क्या सुशांत ने डिनर किया था? सबसे पहले किसने डेड बॉडी देखी थी और किसने नीचे उतारी? कब पीसीआर को कॉल किया गया? किसने कॉल किया? सुशांत से ये सवाल किए गए।
बांद्रा पुलिस ने अब तक सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत के कपड़े, 3 मोबाइल फोन, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और इस केस में कुल 56 बयानों का हैंडओवर सौंप दिया है। मुंबई पुलिस ने अपनी अब तक की पड़ताल में इंडस्ट्री और इस केस से जुड़े कुल 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने सीबीआई की टीम को फॉरेंसिक रिपोर्ट, पंचनामा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत का लैपटॉप, केस डायरी, कंबल, वो बेडशीट जो सुशांत के कमरे में थी, जिस हरे कपड़े से सुशांत ने फांसी लगाई, गिलास जिसमें जूस पिया जैसी तमाम चीजें भी हैंडओवर कर दी गई हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने के लिए सीबीआई की एक टीम बांद्रा डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के ऑफिस पहुंची है। सीबीआई टीम ने सुशांत के कुक नीरज को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। सीबीआई अफसर जिस गेस्ट हाउस में रुके हैं, वहीं पर जांच एजेंसी की एक टीम नीरज से पूछताछ कर रही है। सुशांत की मौत से पहले नीरज ने उन्हें जूस दिया था।

 

Share:

Next Post

23 को ग्वालियर में होंगे राजा और महाराजा

Fri Aug 21 , 2020
भोपाल। मप्र में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह दोनों ही पहली बार ग्वालियर दौरे पर पहुंच रहे हैं। यह भी संयोग है कि राजा और महाराजा दोनों २३ अगस्त को ग्वालियर में रहकर अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार २२ […]