डेस्क: एक टाइम था जब हर सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार के मार्केट में टाटा की बादशाहत थी. इसके बाद MG Motors की Windsor EV से लेकर Mahindra की BE 6 और चीन की BYD की इलेक्ट्रिक कार से टाटा को टक्कर मिलने लगी. अब टाटा मोटर्स 3 जून को अपनी एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है, जो मार्केट में धमाका कर देगी और Mahindra XEV 9e और BYD Atto 3 जैसी कारों को तगड़ी टक्कर देगी. टाटा मोटर्स 3 जून को अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार Tata Harrier EV लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसी साल जनवरी में ऑटो एक्सपो में इस कार को शोकेस किया था और अब 4 से 5 महीने बाद इसे लॉन्च करने जा रही है.
कंपनी ने कुछ वक्त पहले हैरियर के डीजल वर्जन का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था. नई लॉन्च होने वाली हैरियर ईवी दिखने में बिलकुल इसी फेसलिफ्ट कार की तरह है. इस कार में वर्टिकल एलईडी लाइट को ब्लेड जैसी डीआरएल के नीचे लगाया गया है. फ्लोटिंग रूफ के लिए डी-पिलर दिया गया है. वहीं साइड लुक को कार के एलॉय व्हील शानदार बनाते हैं.
इस कार में कर्व ईवी की तरह फ्रंट बंपर दिया गया है. साथ ही टाटा की बाकी इलेक्ट्रिक कारों की तरह ‘.EV’ का बैच भी इसमें दिया गया है. इसके अलावा कार के इंटीरियर को फ्लोटिंग टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और इन्हैंस करते हैं. इस कार में नए तरह के ड्राइव मोड और ढेर सारे कनेक्टेड फीचर्स मिलने जा रहे हैं.
इस कार को हैरियर के मूल प्लेटफॉर्म पर ही डेवलप किया गया है. इस कार को कंपनी ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन में पेश कर सकती है, क्योंकि इसमें डुअल मोटर सिस्टम है. टाटा मोटर्स का कहना है कि इसमें पिछले पहियों पर ज्यादा पावरफुल एक्सेल माउंटेड मोटर होगी, जिसकी वजह से इसकी परफॉर्मेंस और बेहतर होगी. कंपनी ने इसके बैटरी पैक की अतिरिक्त जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके कर्व ईपी के 55kWh से ज्यादा होने की संभावना है, जिसके चलते ये 500 किमी से अधिक की रेंज दे सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी टाटा हैरियर ईवी को 30 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी तो इसकी लॉन्च के साथ ही 3 जून को पता चलने की उम्मीद है. इस कार को आप इन्वर्टर की तरह भी इस्तेमाल कर पाएंगे, यानी आप कार से अन्य इलेक्ट्रिक डिवाइस या दूसरी कार भी चार्ज कर सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved