टेक्‍नोलॉजी देश

वॉट्सऐप के नए फीचर्स अपडेट अब भेज सकेंगे HD क्वालिटी में फोटो, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

नई दिल्‍ली (New Dehli) । दुनिया (World) भर में वॉट्सऐप (whatsapp) का इस्तेमाल लाखों लोगों द्वारा किया जाता है। अपने यूजर्स (users) को बेहतर एक्सपीरियंस (experience) देने के लिए कंपनी (company) समय-समय पर नए फीचर्स (features) लाती रहती हैं। ऐसा ही एक फीचर है जिसकी मदद से आप अपने परिवार वालों को एचडी क्वालिटी में फोटो और वीडियो को भेज सकेंगे। इस फीचर को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

वॉट्सऐप एंड्रॉइड और आईफोन पर एचडी फोटो भेजने के लिए एक फीचर का टेस्टिंग कर रहा था। कंपनी ने जून में iOS के लिए वॉट्सऐप और एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐप के लिए बीटा टेस्टिंग फीचर शुरू किया था और अब यह आम जनता के लिए आ रहा है।

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक और इंस्टाग्राम चैनलों पर एक पोस्ट में कहा कि वॉट्सऐप पर तस्वीरें साझा करने को अभी एक अपग्रेड मिला है और अब आप एचडी में भेज सकते हैं।


जब ग्लोबली लॉन्च होगा फीचर
एचडी तस्वीरें अगले कुछ हफ्तों में विश्व स्तर पर उपलब्ध हो रही हैं और वॉट्सऐप ने कहा कि एचडी वीडियो विकल्प भी जल्द ही आ रहा है। वॉट्सऐप ने एक बयान में कहा कि विशेष क्षणों के लिए जिनका आप चाहते हैं कि दोस्त और परिवार हर छोटी से छोटी बात का आनंद लें, अब आपके पास उच्च रिजॉल्यूशन में तस्वीरें साझा करने का विकल्प है, जबकि यह सब वॉट्सऐप के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा संरक्षित है।

 

वॉट्सऐप पर एचडी फोटो कैसे भेजें
हाई रजॉल्यूशन में एक इमेज भेजने के लिए, यूजर्स यह स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं। इससे आपको आसानी से फोटो शेयर करने में मदद मिलेगी।

सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और एचडी फोटो भेजने के लिए चैट को एक्सेस करें।
अब फोन में संग्रहीत फोटो को एक्सेस करने के लिए कैमरा आइकन या फाइल आइकन पर टैप करें।
अगर आवश्यक हो तो एक कैप्शन जोड़ें और Send दबाएं।
वॉट्सऐप पर एक पॉप-अप पूछेगा कि क्या आप फोटो को ‘स्टैंडर्ड क्वालिटी (1,365×2,048 पिक्सल) या ‘एचडी क्वालिटी’ (2,000×3,000 पिक्सल) में भेजना चाहते हैं।
इनमें से एक विकल्प चुनें और फोटो रिसीवर को भेज दिया जाएगा।
एचडी फोटो को निचले बाएं कोने में ‘एचडी’ के रूप में मार्क किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि वॉट्सऐप पर तस्वीरें साझा करना तेज और विश्वसनीय रहे, तस्वीरें भेजे जाने पर ‘स्टैंडर्ड क्वालिटी’ डिफॉल्ट विकल्प बनी रहेगी।

इसके अलावा, अगर यूजर्स को कम बैंडविड्थ कनेक्टिविटी होने पर कोई फोटो रिसीव होता है, तो वे फोटो-दर-फोटो के आधार पर चुन सकते हैं कि स्टैंडर्ड वर्जन रखना है या इसे एचडी में अपग्रेड करना है।

Share:

Next Post

कांग्रेस नेता यादव ने 1300 बहनों से राखी बंधवाई

Fri Aug 18 , 2023
उज्जैन। उत्तर विधानसभा के वार्ड 4 में कांग्रेस नेता विवेक यादव ने रक्षाबंधन पर्व मनाया और इस दौरान 1300 बहनों ने उन्हें राखी बांधी। महिलाओं ने कहा कि उनके द्वारा नवरात्रि में मन्दिरों के दर्शन, अभी 84 महादेव दर्शन और अब राखी बंधवा कर रिश्ते को मजबूत किया। इसमे वो किसी दल को नहीं देखते […]