img-fluid

हमास ने नहीं मानी बात तो भड़के डोनाल्ड ट्रंप ने इस्राइल को दी छूट, कहा- जो करना है करो, अमेरिका साथ है

  • February 16, 2025

    वाशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) हमास (Hamas) पर कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। दरअसल, उनकी तरफ से हमास को दिया गया अल्टीमेटम (Ultimatum) आज (अमेरिकी समयानुसार) खत्म हो गया है, जिसमें हमास को सभी बंधकों को रिहा करना था। लेकिन हमास की तरफ से सिर्फ तीन ही बंधक रिहा किए गए हैं, जिसमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है। इसे लेकर भड़के राष्ट्रपति ट्रंप ने इस्राइल को बड़ा फैसला लेने को कह दिया है।

    ‘इस्राइल तय करें क्या करना है, अमेरिका साथ है’
    सोशल मीडिया साइट, ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा- ‘हमास ने अभी-अभी गाजा से तीन बंधकों को रिहा किया है, जिनमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है। वे ठीक लग रहे हैं! यह हमास के पिछले हफ्ते के बयान से अलग है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे कोई भी बंधक रिहा नहीं करेंगे। अब इस्राइल को तय करना होगा कि वे आज दोपहर 12:00 बजे की समय-सीमा को लेकर क्या करेंगे, जो सभी बंधकों की रिहाई के लिए रखी गई है। अमेरिका उनके फैसले का समर्थन करेगा!’


    19 जनवरी को लागू हुआ इस्राइल-हमास युद्ध विराम
    इस्राइल-हमास के बीच युद्ध विराम का समझौता मिस्र, कतर, सऊदी अरब और अमेरिका जैसे कई देशों के प्रयास के बाद चार हफ्ते पहले यानी 19 जनवरी को लागू हुआ था। जिसके तहत दोनों पक्ष एक दूसरे की तरफ से बनाए गए बंधकों को रिहा कर रहे थे। युद्धविराम के पहले चरण में 21 से ज्यादा बंधकों और 730 से ज्यादा फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जा चुका है। अब तक दोनों पक्ष पांच बार अदला-बदली कर चुके हैं। दोनों पक्षों के बीच 15 महीने से ज्यादा समय तक चले भीषण संघर्ष में हजारों लोगों की जान चली गई। लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा था।

    इस्राइल-हमास के बीच जंग
    सात अक्तूबर 2023 को हमास ने इस्राइल के कई हिस्सों को निशाना बनाया था। इस हमले में करीब 1200 इस्राइली नागरिक मारे गए थे। जबकि ढाई सौ लोगों को बंधक बनाया गया। इसके बाद इस्राइल ने गाजा पर कार्रवाई शुरू की। इस्राइली सेना के हमलों में अब तक 45 हजार से ज्यादा फलस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। गाजा का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका हैं। गाजा की 23 लाख की आबादी का करीब 90 फीसदी हिस्सा विस्थापित हो चुका है।

    Share:

    एलन मस्क के पिता बोले- उनका बेटा अच्छा पिता नहीं...

    Sun Feb 16 , 2025
    वाशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (World’s richest man Elon Musk) के पिता एरोल मस्क (Father Errol Musk) ने उनकी आलोचना की है। एरोल ने कहा कि उनका बेटा एलन एक अच्छा पिता नहीं है, उसके कई बच्चे हैं लेकिन वह किसी के लिए भी मौजूद नहीं है। इससे पहले टेस्ला सीईओ एलन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved