इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

हुकमचंद मिल का 32 साल बाद मिला पैसा तो हर कोई वारिस बन बैठा

जो मजदूर और उनकी पत्नी दुनिया में नहीं, उनके पुत्र -पुत्री जता रहे हैं हक

इंदौर। 32 साल बाद हुकमचंद मिल के मजदूरों को पैसा मिलने वाला है। जो मजदूर (Worker) अब इस दुनिया में नहीं हैं और उनकी पत्नी की भी मृत्यु हो चुकी है, उनके वारिस को पहचानने में परेशानी आ रही है, क्योंकि उनके बेटा-बेटी के साथ-साथ पोते-पोती भी राशि पर दावा कर रहे हैं। ऐसे में विवाद भी हो रहे हैं, लेकिन इससे बचने के लिए मजदूरों की लड़ाई लडऩे वाले नेताओं ने हाईकोर्ट के निर्देश के बाद संबंधित वारिस, उनका एक शपथपत्र और एक जमानतदार की अनिवार्यता लागू कर दी है।


सालों लड़ाई लडऩे के बाद मजदूरों को अब उनके हक का पैसा (Money) मिलने जा रहा है। पैसा कब मिलेगा इसकी तारीख तय नहीं है, लेकिन समिति द्वारा अभी फार्म भरवाए जा रहे हैं। 2 जनवरी से फार्म भरना शुरू हुए हैं और दो दिन में करीब सवा छह सौ फार्म भरे जा चुके हैं, जबकि अभी 5 हजार फार्म और भरे जाना हैं। फार्म भरने के लिए सुबह से ही मिल में लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं। जो मजदूर चल-फिर नहीं सकते, उन्हें उनके परिवार वाले लेकर आ रहे हैं तो कई मजदूर अपनी पत्नी के साथ आ रहे हैं। शाम तक मिल मजदूर संघर्ष समिति के नरेंद्र श्रीवंश अपने सहयोगियों के साथ फार्म भरवाने में लगे रहते हैं, लेकिन इसमें एक नई परेशानी सामने आ रही है। कुल 5 हजार 895 मजदूरों को उनके हक का पैसा दिया जाना है, लेकिन इनमें से करीब 2200 मजदूरों की मृत्यु हो चुकी है और इनमें भी 800 मजदूरों की पत्नियों का भी निधन हो चुका है, जिसके कारण उनका पैसा लेने के लिए उनके बेटा-बेटी और दामाद सहित अन्य रिश्तेदार आ रहे हैं। बेटों के साथ बेटियां भी अपने पिता की राशि पर हक जता रही हैं तो कई जगह मजदूरों के भाई भी उक्त राशि पर अपना दावा कर रहे हैं। ऐसे में समिति के सामने यह परेशानी आ रही है कि वे क्या करें।

शपथ पत्र में देना होगी जानकारी

श्रीवंश ने बताया कि जो भी दावेदार पैसों के लिए आ रहे हैं, उनसे मिल में काम करने संबंधित कागजात मांगे जा रहे हैं। इसके साथ ही एक शपथ पत्र भी लिया जा रहा है, जिसमें वे मजदूर के क्या लगते हैं, सहित अन्य जानकारी रहेगी। इनका आधार कार्ड भी लिया जाएगा। वहीं अगर पत्नी जीवित है तो उनके कितने बच्चे हैं, इसकी जानकारी भी ली जाएगी और निर्देश के अनुसार उनके पुत्रों की जानकारी भी ली जाएगी और पूछा जाएगा कि उन्हें कोई आपत्ति तो नहीं है। सभी के फोटो भी शपथ पत्र में लगेंगे। मिल समिति का कहना है कि कुछ परिवारों में विवाद है, इसलिए हम उसमें सावधानी बरत रहे हैं, क्योंकि पिछली बार जब राशि वितरित हुई थी, तब ऐसी ही कुछ गड़बड़ हुई थी, जिसमें रिकवरी आई है।

Share:

Next Post

'सलार' के साथ 'डंकी' का भी धमाल, बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' चल रही धीमी चाल

Thu Jan 4 , 2024
डेस्क। नए साल (New Years) पर भी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कई फिल्मों (Movie) का जादू छाया हुआ है। एक और प्रभास (Prabhas) की सलार का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ा हुआ है तो दूसरी तरह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म डंकी भी 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर चुकी है। […]