बड़ी खबर

राजभवन में PM मोदी से मिलीं ममता बनर्जी तो भाजपा सांसद ने कसा तंज- उनकी पार्टी खत्म हो रही, इसलिए…

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के पश्चिम बंगाल (West Bengal) दौरे के बीच शुक्रवार शाम को ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) राजभवन में पीएम से मिलने पहुंच गई। इस मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि यह बैठक राजनीतिक बातों पर चर्चा के लिए नहीं थी, बल्कि महज प्रोटोकॉल और शिष्टाचार भेंट थी। हालांकि, इसे लेकर भाजपा (BJP) ने ममता को घेरा है। पार्टी के सांसद दिलीप घोष ने कहा कि मौजूदा समय में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में दरारें दिखने लगी हैं। इसलिए ममता बनर्जी इधर-उधर भाग रही हैं।

पश्चिमी मेदिनीपुर के खड़गपुर में दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कहा, “ममता बनर्जी आज मुश्किल में हैं इसलिए हर जगह दौड़ रही हैं।कांग्रेस के साथ उनकी बन नहीं रही, अपना अस्तित्व, पार्टी और नेताओं को बचाने के लिए बहुत कुछ कर रही हैं। पिछली बार प्रधानमंत्री आए थे तब उन्होंने कोई बात नहीं की थी। आज क्या मजबूरी है? शाहजहां शेख जैसे नेता धीरे-धीरे ED के कब्जे में आ रहे हैं और पार्टी टूट रही है। इसलिए प्रधानमंत्री से कोई गुहार लगाने के लिए गई होंगी।”


बंगाल में रैली के बाद पीएम मोदी राजभवन पहुंचे थे। इसके कुछ ही कुछ देर बाद सीएम ममता बनर्जी भी राजभवन पहुंचीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह एक प्रोटोकॉल मीटिंग और शिष्टाचार मुलाकात है। मैं किसी भी राजनीतिक चीजों पर चर्चा नहीं की क्योंकि यह बिल्कुल भी राजनीतिक मुलाकात नहीं है।

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में ममता बनर्जी ने राज्य का बकाया जारी करने की मांग को लेकर दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। टीएमसी के मुताबिक, केंद्र पर पश्चिम बंगाल का 1.18 लाख करोड़ रुपये बकाया है। राज्य सरकार ने सोमवार को लगभग 30 लाख मनरेगा श्रमिकों को मार्च 2022 से लंबित 2,700 करोड़ रुपये का भुगतान शुरू किया।

Share:

Next Post

केरल यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्टिवल का नाम बदलने की मांग, इजरायल-हमास जंग से बताया कनेक्शन

Sat Mar 2 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । केरल यूनिवर्सिटी (Kerala University) के यूथ फेस्टिवल ‘इंतिफादा’ (Youth Festival) का नाम बदलने की मांग को लेकर हाईकोर्ट (High Court) में एक याचिका दायर (petition filed) की गई है. ये याचिका यूनिवर्सिटी के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट ने दाखिल की है. इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि ‘इंतिफादा’ शब्द […]